इतनी जल्दी है तो सरकार को भंग कर करवा लें चुनाव,’ वन नेश वन इलेक्शन पर बोले अखिलेश यादव
Sharing Is Caring:

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ कराने के लिए केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है. वहीं, सरकार इससे जुड़े दो बिल अगले हफ्ते लोकसभा में पेश करने जा रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने शनिवार को देश में एक साथ चुनाव कराने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अगर वे इतनी जल्दी में हैं तो सरकार को भंग कर दें.अभी संसद की शीतकालीन सत्र चल रहा है. सदन में सदस्य संविधान के 75वीं वर्षगांठ पर दो दिवसीय संविधान पर बहस कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सदन में संविधान पर चर्चा करने वाले हैं. वहीं, लोकसभा पहुंचे सपा सांसद अखिलेश यादव ने एक राष्ट्र, एक चुनाव कहा कि, ‘आज पीएम मोदी संसद में आने वाले हैं अगर एक साथ चुनाव कराने की इतनी जल्दी है तो वे सरकार भंग कर फिर से चुनाव करवा ले?’
ये खोदने वाले लोग हैं हम नए रास्ते खोजने वाले- अखिलेश
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव की इतनी जल्दी है तो वे सरकार को भंग करके देश में फिर से चुनाव क्यों नहीं करवाते? ऐसा करने का यह सही समय है, क्योंकि हम संविधान पर चर्चा कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं तो महिलाओं का सम्मान के लिए नारी वंदना योजना के रूप में आरक्षण लाने वाले थे क्या हउन्होंने कहा कि आप इनके जुमले में न पड़े ये लोग उलझाने वाले लोग है. याद कीजिए सरकार ने महिलाओं को आरक्षण देने का फैसला कब लिया था, अभी तक कुछ नहीं हुआ. सपा नेता ने कहा कि, ‘इसलिए आप इस चक्कर में मत उलझो… ये आपको और हमको उलझाना चाहते हैं. ये खोदने वाले लोग हैं और हम सब नए रास्ते खोजने वाले लोग हैं.’केंद्रीय कैबिनेट से एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को मंजूरी मिलने के बाद सरकार इससे जुड़े दो बिल अगले हफ्ते लोकसभा में पेश कर सकती है. सरकार की ओर से इसका मसौदा लोकसभा सांसदों को भेज दिया गया है. एक देश एक चुनाव से जुड़े जो दो बिल सरकार लाने जा रही है, उनका नाम केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 और संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन) विधेयक, 2024 है.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *