कांग्रेस के साथ नहीं ‘आप’ अपने दम पर चुनाव लड़ेगी: अरविंद केजरीवाल
Sharing Is Caring:

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।कांग्रेस के साथ गठबंधन पर उन्होंने साफ कर दिया है कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी। अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा- आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना नहीं है।दरअसल, राजनीति के गलियारों में यह चर्चा तेज होने लगी थी कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन कर सकती है। दावा किया जा रहा था कि गठबंधन को लेकर दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व में बैठक भी हुई है और कहा जा रहा था कि आम आदमी पार्टी 15 सीट कांग्रेस को दे सकती है।लेकिन, केजरीवाल ने साफ कर दिया है गठबंधन नहीं होगा।उल्लेखनीय है कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने हाल ही में आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा था कि कांग्रेस सभी 70 सीटों पर मजबूती से लड़ेगी। देवेंद्र यादव ने कहा था कि हम पिछले छह महीने से यही कह रहे हैं, जब से लोकसभा चुनाव खत्म हुए हैं। इसमें कुछ भी नया नहीं है। हम लगातार कहते आ रहे हैं कि ऐसी सरकार, जिसका खामियाजा हम सही मायनों में लोकसभा में भुगत चुके हैं और इसलिए हम उनके साथ किसी भी तरह का ‘संकट बंधन’ नहीं चाहते। दिल्ली की जनता परेशान है। मैं 54 विधानसभा क्षेत्रों में गया हूं उनके वादे पूरे नहीं हुए। इनकी सरकार के खिलाफ जनता में रोष है। हम शुरू से कह रहे हैं कि हमें कोई गठबंधन नहीं चाहिए। हम 70 में से 70 विधानसभा सीटों पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा परिवर्तन यात्रा के साथ मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान शुरू कर रही है। वहीं, कांग्रेस की न्याय यात्रा अब अंतिम चरण में है। आम आदमी पार्टी ने 31 प्रत्याशियों को चुनाव के लिए मैदान में उतार दिया है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *