कांग्रेस कार्यसमिति की 29 नवंबर को बड़ी बैठक, महाराष्ट्र-हरियाणा की हार पर होगा मंथन
Sharing Is Caring:

कांग्रेस कार्यसमिति की 29 नवंबर को बड़ी बैठक होगी. ये बैठक दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी. इसमें महाराष्ट्र और हरियाणा में पार्टी को मिली हार पर मंथन होगा. साथ ही वर्तमान राजनीतिक हालातों पर चर्चा होगी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 16 सीटों पर जीत मिली है. गठबंधन में उसकी सहयोगी शिवसेना (उद्धव गुट) को 20 और एनसीपी (शरद गुट) को 10 सीटें मिली हैं. 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी को भी जीत मिली है.बात करें हरियाणा विधानसभा चुनाव की तो कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत मिली थीं. बीजेपी ने 48 सीटों पर कब्जा किया था. वोट प्रतिशत के हिसाब से देखें तो कांग्रेस को राज्य में 39.1 और बीजेपी को 39.9 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिख रही थी, हालांकि जब नतीजे आए तो उसे बड़ा झटका लगा.
चुनावी नतीजों से जुड़ी शंकाओं पर बात की
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद से पार्टी में मंथन का दौर चल रहा है. सोमवार को महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. इस दौरान नाना ने कहा कि उनके इस्तीफे की बात अफवाह है. पार्टी अध्यक्ष से उन्होंने चुनावी नतीजों से जुड़ी शंकाओं पर बात की है.
महाराष्ट्र के नतीजों पर मंथन करेंगे
नाना पटोले ने कहा कि रिजल्ट को लेकर सबकी जवाबदेही है. आने वाले दिनों में इस पर चर्चा होगी. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य नेता चुनाव के दौरान मैदान में थे. हमें भरोसा था कि महाविकास अघाड़ी के पक्ष में माहौल है. महाराष्ट्र के लोगों को भी यही विश्वास था.
महाराष्ट्र चुनाव परिणाम
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिली है. भारतीय जनता पार्टी को 132 सीट, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 57 और डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं. जबकि महाविकास अघाड़ी के तीनों दल एनसीपी (शरद पवार), कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) को कुल 46 सीटों पर जीत मिली है.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *