प्रशासन नहीं कुशासन है’, UP उपचुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने CM योगी पर बोला हमला
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में AIMIM और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान पुलिस पर भी पथराव हुआ, जिसके बाद कईंयों के खिलाफ केस दर्जा किया गया. वहीं, इस पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने युपी सरकार पर हमला बोला है.ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के दिन हुए बवाल पर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मीरापुर सीट के ककरौली गांव में झूठे केस लगा कर AIMIM के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. ककरौली गांव में मतदान के दिन पुलिस प्रशासन पर पथराव की घटना सामने आई थी.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि झूठे केस लगा कर AIMIM के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. कम से कम 80 कार्यकर्ताओं पर केस लगाया गया है. उन्होंने इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा- योगी का प्रशासन नहीं कुशासन है. मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ था.AIMIM और सपा के बीच हुआ था हंगामामुजफ्फरनगर में मीरापुर सीट पर उपचुनाव के दौरान ककरोली गांव में समाजवादी पार्टी और AIMIM के समर्थकों के बीच हंगामा हुआ. और जब सूचना मिलने पर पुलिस आई तो दोनों पक्षों की ओर से प्रशासन पर पथराव किया गया. वहीं, इसके बाद पुलिस को मामला शांत करने के लिए बल प्रयोग का सहारा लेना पड़ा.इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर मतदाताओं को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया था. हालांकि, पुलिस ने इससे साफ इनकार किया है. वहीं, इस मामले में समाजवादी पार्टी और एआइएमआइएम समर्थकों पर पुलिस पर पथराव करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. वहीं, इसपर AIMIM चीफ ने यूपी सरकार को घेरा है.मीरापुर, मुज़फ्फरनगर के ककरौली गाँव में झूठे केस लगा कर AIMIM के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। कम अज़ कम 80 कार्यकर्ताओं पर केस लगाया गया है। वो ख़्वातीन जिन्होंने चुनाव के दौरान पुलिस की गुंडागर्दी के ख़िलाफ़ हिम्मत दिखाई थी, उन पर भी झूठे मुक़दमे लगाये हैं। योगी काअसदुद्दीन ओवैसी ने इसको लेकर अपने एक्स पोस्ट के जरिए हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि, ‘ मीरापुर के ककरौली गांव में झूठे केस लगा कर AIMIM के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. कम अज कम 80 कार्यकर्ताओं पर केस लगाया गया है. वो ख्वातीन जिन्होंने चुनाव के दौरान पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ हिम्मत दिखाई थी, उन पर भी झूठे मुकदमे लगाए हैं. योगी का प्रशासन नहीं कुशासन है.’

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *