दोनों राज्यों में बनेगी ‘इंडिया’ की सरकार, ‘एनडीए’ का सुपड़ा होगा साफ : मृत्युंजय तिवारी
Sharing Is Caring:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने शनिवार को झारखंड और महाराष्ट्र के आने वाले चुनावी नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया कि झारखंड और महाराष्ट्र में ‘इंडिया’ की सरकार बननी तय है। झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार और महाराष्ट्र में ‘महाविकास अघाड़ी’ की नई सरकार बनेगी और पूरी तरह से ‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन’ (एनडीए) और भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ होने जा रहा है।लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा उठाए जा रहे मामलों को लेकर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, वो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। अगर राहुल गांधी किसी चीज पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं, तो उस बात को गंभीरता से लेना चाहिए। राहुल गांधी जनता की आवाज को विपक्ष के नेता के रूप में उठा रहे हैं और सरकार को आईना दिखा रहे हैं। केंद्र सरकार के ऊपर जो सवाल खड़े होते हैं, उसका जवाब देना चाहिए।राहुल गांधी ने कहा था कि जिस तरीके से जो बाइडेन का मेमोरी लॉस हो गया है, उसी से मिलता-जुलता लक्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। इस पर आरजेडी नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने इसलिए यह कहा, क्योंकि पीएम मोदी जो वादा करते हैं, चुनाव के बाद उसको भूल जाते हैं। वो जनता से जो कमिटमेंट करते हैं, उसको भूल जाते हैं। इसलिए राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए कहा कि आप उस वादे को याद रखिए, जो जनता के साथ किए हैं।बता दें कि नेशनल ‘मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन भारत’ (एनएमओ भारत) ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष में एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा चुनाव के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर किए गए टिप्पणी पर निराशा व्यक्त की है और इस पर माफी मांगने की बात कही है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *