लखनऊ, 23 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के दो मेधावी छात्रों अन्वेषिका शुक्ला (कक्षा-4) एवं आदित्य वर्मा (कक्षा-3) ने इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) के अन्तर्गत गणित प्रतियोगिता (International Math Competition) में 100 परसेन्टाइल के साथ विश्व में प्रथम रैंक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।
ACIR के तत्वावधान में आयोजित हुई International Math Competition प्रतियोगिता-
CMS के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलियन काउन्सिल फाॅर एजुकेशनल रिसर्च (ACIR) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही, देश भर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के हजारों छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें अन्वेषिका एवं आदित्य ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पूरे 100 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं।
इस उपलब्धि हेतु दोनों मेधावी छात्रों को CMS द्वारा पचास-पचास हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा जगदीश गाँधी ने इन मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों को भी हार्दिक बधाइयाँ दी है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ का होनहार छात्र MIT (Massachusetts Institute of Technology) में PhD हेतु चयनित
जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि CMS का लगातार यही प्रयास है कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारा एवं प्रोत्साहित किया जाए। यही कारण है कि CMS छात्र समय-समय पर विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आस्ट्रेलियन काउन्सिल फाॅर एजुकेशनल रिसर्च द्वारा आयोजित International Math Competition में अन्वेषिका एवं आदित्य ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 100 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान पाया है।