लखनऊ में ग्रामीणों ने चोरी के शक में चार युवकों को दबोचा। गोसाईंगंज के महुराकला गांव में साधु का भेष बना कर घूम रहे चार युवकों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। आरोप है कि पकड़े गए युवक सम्मोहित कर कई लोगों से रुपये ऐंठ चुके हैं।इसी शक में शनिवार सुबह चार युवकों को पकड़ा गया। जिनसे गोसाईंगंज पुलिस पूछताछ कर रही है।मामला गोसाईंगंज के सरैया गांव का है। साधु का भेष धर कर चोरी करने के शक में पकड़े गए युवकों को ग्रामीणोंनेजमकर पीटा। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दुकान और महिलाओं को झांसा देकर रुपये ऐंठे गए थे। आरोप साधू के भेष में आने वाले युवकों पर था। शनिवार को दोबारा से यही लोग गांव पहुंचे। जिन्हें ग्रामीणों ने दबोच लिया कर पीट दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची।पकड़े गए आरोपी मेरट समसपुर निवासी आकाश, अक्षय, राकेश और अमित है। दावा है कि शनिवार को साधु के भेष में आए युवक एक दुकान से सरसों की बोरी चुरा रहे थे। जिन्हें व्यापारी ने दबोच कर शोर मचाया। इंस्पेक्टर के मुताबिक हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पाए जाने पर युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
साधु का वेश धर मांगने के बहाने चेन लूटी
लखनऊ में ही मटियारी ओवरब्रिज के पास साधु का भेष धर कर कार से आए बदमाशों ने युवक को दक्षिण मांगने के बहाने से रोक लिया। युवक जेब से रुपये निकालने लगा। इस दौरान ही बदमाशों ने झपट्टा मार कर चेन लूट कर कार दौड़ा दी। पीड़ित ने चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
तिवारीगंज भारतीपुरम निवासी शशि भंजन शुक्ल निजी कम्पनी में काम करते हैं। पीड़ित के मुताबिक चार अगस्त को वह हजरतगंज से घर लौट रहे थे। मटियारी ओवरब्रिज स्थित आनंद मोटर्स के करीब कार सवारों ने उन्हें रोक लिया। कार में साधु के कपड़े पहने कुछ लोग सवार थे।
एक साधु ने शशि से दक्षिणा देने के लिए कहा। पीड़ित के मुताबिक वह जेब से रुपये निकाल रहे थे। तभी साधु ने कोई नशीला पदार्थ हवा में फेंका। जिससे शशि को बेहोशी आने लगी। इस बीच कार में बैठे बदमाश चेन लूट कर भाग निकले। इंस्पेक्टर चिनहट अश्विनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।