यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर बुधवार को लोगों को सचेत रहने और इतिहास से सबक लेने की नसीहत दी। सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म को एकजुट रहने की आवश्यकता है।सीएम योगी ने कहा कि पड़ोसी देश में मंदिर तोड़े जा रहे हैं। चुन-चुनकर हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्हें मारा जा रहा है। इसके बाद भी हम लोग इतिहास की उन परतों को ढूंढने का प्रयास नहीं कर रहे हैं कि जिसके कारण इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति वहां पैदा हुई है। सीएम योगी ने कहा कि हम याद करें, जो समाज इतिहास की गलतियों से सबक नहीं सीखता है उसके उज्जवल भविष्य पर भी ग्रहण लगता है। सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है। एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है।
सीएम योगी अयोध्या में परमहंस रामचंद्र दास महाराज की मूर्ति के अनावरण पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। सीएम योगी ने कहा कि आज हम दुनिया की तस्वीर देख रहे हैं। भारत के तमात पड़ोसी जल रहे हैं। एकजुट होकर लड़ने से ही सनातन धर्म को मजबूती मिलेगी। राम मंदिर का निर्माण मंजिल नहीं है, यह एक पड़ाव है। इस पड़ाव को निरंतरता देनी है।
योगी ने कहा कि जातिवाद और छूआछूत से मुक्त एक ऐसे समाज का निर्माण जिसके लिए प्रभु श्रीराम ने अपना पूरा जीवन समर्पित किया। इसलिए ही अयोध्या धाम में इस तरह का प्रयास किया गया। कोई भी अयोध्यावासी देश में जाता है उसे सम्मान से देखा जाता है। अगर हमारा प्रयास सार्थक हुआ तो इस सम्मान के आप लोग लंबे समय तक पात्र बने रहेंगे।
सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। जन सहयोग से राम मंदिर ट्रस्ट इसका निर्माण करा रहा है तो अयोध्या के बाहर चारों तरफ फोर लेन से इसको दूसरे हिस्सों से जोड़ा जा रहा है। जो लोग पहले अयोध्या आ चुके हैं वह भी दोबारा आ रहे हैं तो लग रहा है कि नए शहर में आ गए हैं। यहां नई-नई चीजें बन रही हैं। नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन गया है। दुनिया भर से अयोध्या की कनेक्टिविटी बढ़ी है। रेलवे की बेहतरीन सुविधाएं प्राप्त हो गई हैं। इससे अयोध्या की नई पहचान बनी है।