चचा को गच्‍चा दे ही दिया, CM योगी ने माता प्रसाद पांडेय को बधाई के बहाने शिवपाल की ली चुटकी
Sharing Is Caring:

यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सरकार आज अनूपूरक बजट पेश कर रही है। इसके पहले विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सवाल-जवाब का सिलसिला चल रहा है। इस बीच सदन में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के पहले सवाल पर जवाब देने के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव की चुटकी लेते भी नज़र आएनेता प्रतिपक्ष ने महिला सुरक्षा पर सपा विधायक रागिनी सोनकर के सवाल पर सीएम योगी के जवाब के बाद विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति लेकर एक सवाल पूछा था। उन्होंने कहा, ‘पूछा गया था कि कुल कितनी घटनाएं हुईं तो जो कोर्ट से दंडित हो जाते हैं उन्हीं को घटनाएं मानते हैं कि जो घटना हो जाती है उन सभी को घटना मानते हैं। यह स्पष्ट कर दें कि कुल कितनी घटनाएं घटित हुईं?’ नेता प्रतिपक्ष के इस सवाल का जवाब देने से पहले सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष को इस पद चुने जाने के लिए बधाई दी साथ ही शिवपाल सिंह यादव की चुटकी भी ले ली। इस पर सदन में खूब ठहाके भी लगे। उन्होंने कहा-‘आपने पहला प्रश्न किया है। पहले तो आपके चयन के लिए मैं बधाई देता हूं… ये ठीक है, अलग विषय है कि आपने चचा को गच्चा दे ही दिया। चचा बेचारा हमेशा ही ऐसे ही मार खाता है। उनकी नियति ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है। लेकिन आप इस सदन के वरिष्ठतम सदस्यों में से हैं आपका मैं सम्मान करता हूं।’: तीन साल आपके संपर्क में रहा, आपने भी तो गच्चा दिया; अखिलेश के गच्चा पर शिवपाल का योगी को जवाबइसके बाद माता प्रसाद पांडेय के सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि महिला संबंधी अपराध में भारी गिरावट आई है। यदि हम देखेंगे तो 2016-17 की तुलना में 2023-24 में बलात्कार की घटनाओं में 25.30 प्रतिशत की कमी आई है। दहेज की घटनाओं में इस दौरान 17.5 प्रतिशत की कमी आई है। 2017 से 2024 के बीच महिला और नाबालिग बच्चों के यौन उत्पीड़न के मामलो में सरकार के प्रॉसिक्यूशन तेज करने के परिणाम सामने आए हैं, 24402 प्रकरण में अभियुक्तों को सजा दिलाई गई। सीएम ने कहा कि 2017 से 2024 तक पॉस्को अधिनियम अंतर्गत 9875 अभियोगों में सजा दिलाई गई है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *