लखनऊ, 16 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पस के छात्रों ने आज उ.प्र. भूजल विभाग एवं वाटरएड इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मार्च में बड़े उत्साह से भागीदारी कर भूजल सरंक्षण की जोरदार अपील की एवं पर्यावरण एवं जल संरक्षण की महत्ता से जनमानस को जागरूक किया। गोमती नगर स्थित 1090 चौराहे से प्रारम्भ हुए इस विशाल मार्च को मुख्य अतिथि प्रदेश के जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। विदित हो कि प्रदेश सरकार द्वारा ‘भूजल संरक्षण सप्ताह’ 16 से 22 जुलाई तक मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जनमानस को भूजल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन हेतु प्ररित किया जा रहा है। इस विशाल मार्च में सी.एम.एस. छात्रों ने हाथों में जल संरक्षण के नारे लिखे प्ले कार्ड्स तथा बैनर्स लेकर लखनऊवासियों को जल संरक्षण एवं जल संचयन के प्रति जागरूक किया। छात्रों ने ‘सेव वाटर फॉर फ्यूचर’, ‘ब्राइट फ्यूचर बिगिन्स विद क्लीन वाटर’, ‘जल ही जीवन है’‘वाटर इज लाइफ एण्ड कन्जर्वेशन इज फ्यूचर’, ‘सेव वाटर’, ‘कलेक्ट द रेन, प्रोटेक्ट द प्लेन’, ‘इफ यू सेव वाटरं, वाटर विल सेव यू’ आदि विभिन्न नारे लिखे पोस्टर-बैनर द्वारा जनमानस का जागरूक किया। इसके साथ ही, छात्रों ने पॉलीथिन की थैलियों का उपयोग न करना, किसी भी तरह का कचरा नदी या तालाब में न फेंकना, ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने आदि विभिन्न तौर-तरीकों द्वारा जल एवं पर्यावरण संवर्धन के प्रति जनमानस को जागरूक किया।