यूपी की इस यूनिवर्सिटी में बरस रहीं मोटी सैलरी वाली नौकरियां, 42 लाख तक के मिले पैकेज
Sharing Is Caring:

 गोरखपुर केमदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं पर मोटी सैलरी वाली नौकरियां बरस रही हैं। विश्वविद्यालय की बीटेक कम्प्यूटर साइंस की छात्रा अदिति श्रीवास्तव को मल्टी नेशनल कंपनी फ्लिपकार्ट में 32 लाख रुपये का पैकेज मिला है।

इससे पहले अदिति को एमएनसी वालमार्ट ने भी 22 लाख का पैकेज ऑफर किया था। अदिति सत्र 2023-24 में विश्वविद्यालय की अधिकतम पैकेज पाने वाली दूसरी विद्यार्थी बन गई हैं। इसी यूनिवर्सिटी की कम्प्यूटर साइंस की छात्रा सोफिया सिंह को सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी सर्विसनाउ ने 42 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया था। सोफिया सिंह सत्र 2023-24 में अब तक सर्वाधिक पैकेज पाने वाली छात्रा हैं।

एमएमएमयूटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि बीटेक अंतिम वर्ष की छात्रा अदिति ने फ्लिपकार्ट द्वारा निर्धारित पांच चरणों की चयन प्रक्रिया को पार करते हुए यह सफलता प्राप्त की है। अदिति ने पहले तीन चरणों में तकनीकी दक्षता परीक्षा और अंतिम दो चरणों में साक्षात्कार में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्लेसमेंट प्राप्त किया है।

अदिति मूल रूप से प्रयागराज की हैं। उनके पिता डॉ. सुधीर श्रीवास्तव चिकित्सक हैं, जबकि माता अंजलि श्रीवास्तव गृहणी हैं। अदिति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और विश्वविद्यालय के माहौल को दिया है।

वर्तमान सत्र में 802 को मिला प्लेसमेंट
प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि सत्र 2023-24 में अब तक कुल 802 विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट मिल चुका है। इसके अलावा टीसीएस में कुल दो सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के लिए क्वालीफाई किया है। उम्मीद है कि बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को इसमें प्लेसमेंट मिलेगा। अन्य कंपनियों के भी परिणाम आने बाकी हैं।

क्या बोले कुलपति
एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. जे.पी.सैनी ने कहा कि अदिति श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। अदिति को इस उपलब्धि के लिए बधाई। प्लेसमेंट सेल की कोशिशों से बड़ी संख्या में यहां के छात्रों को अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट मिल रहा है।

टॉप-5 पैकेज पाने वाले छात्र-छात्राएं

विद्यार्थी कंपनी पैकेज

सोफिया सिंह सर्विस नाउ 42 लाख

अदिति श्रीवास्तव फ्लिपकार्ट 32 लाख

मोहम्मद इफहाम जेडस्केलर 23.5 लाख

आदर्श श्रीवास्तव हमिंगवेब टेक 13 लाख

आर्यन हमिंगवेब टेक 13 लाख

आर्यन परिहार हमिंगवेब टेक 13 लाख

अमित भारद्वाज हमिंगवेब टेक 13 लाख

आयुषी मिश्रा हमिंगवेब टेक 12 लाख

हिमांशु गुप्ता हमिंगवेब टेक 12 लाख

अस्मित मिश्र हमिंगवेब टेक 12 लाख

प्रगति सिंह हमिंगवेब टेक 12 लाख

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *