राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और नेता विपक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला और कहा कि आजकल लोग एक बच्चे का मन बहलाने का काम कर रहे हैं।
राहुल का नाम लिए बिना पीएम ने तंज कसते हुए कहा, “कोई छोटा बच्चा जब साइकिल से चलता है और गिर जाता है तो कोई बड़ा आदमी आकर उसे संभालता है। वह रोए नहीं, इसलिए कहते हैं कि अरे चींटी मर गई। तुम तो अच्छे से साइकिल चलाते हो। ऐसा कहकर उस बच्चे का मन बहला देते हैं।” पीएम ने कहा कि आजकल एक बच्चे का इसी तरह मन बहलाया जा रहा है।
पीएम ने एक और कहानी के जरिए राहुल पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने फेल होने का रिकॉर्ड बनाया है। पीएम मोदी ने कहा कि एक बच्चा खुश था और परिवार मिठाई बांट रहा था। इस बीच टीचर आया तो उसने कहा कि किस बात की खुशी मना रहे हो, 100 में से 99 नहीं बल्कि 543 में से 99 आए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अब उस बच्चे को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। इनकी बयानबाजी ने शोले फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। आप सबको शोले फिल्म की मौसी जी याद होंगी। तीसरी बार तो हारे हैं, पर मौसी मोरल विक्ट्री तो है ना।
पीएम ने कहा, 1984 के बाद से अब तक 10 चुनाव हुए हैं और कांग्रेस 250 के आंकड़े को छू नहीं पाई है। इस बार किसी तरह 99 के चक्कर में फंस गई है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस देश में अराजकता फैलाने में जुटी हुई है। राहुल पर पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि कल सदन में बचकानी हरकत देखी गई। उन पर संस्थाओं के बारे में झूठ बोलने के आरोप हैं। इन पर सावरकर को अपमानित करने का मुकदमा है। ये बालक बुद्धि सदन में आंखें मारता है। सदन में गले पड़ जाता है। पीएम ने कहा कि सहानुभूति पाने के लिए नया ड्रामा कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब पूरा देश इनकी सच्चाई जान चुका है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर चुनावों में और चुनावों के बाद झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि आज पूरा देश कह रहा है कि तुमसे नहीं हो पाएगा। पीएम ने कहा, “तुलसी दासजी कह गए हैं- झूठई लेना, झूठई देना, झूठई भोजन, झूठई चबेना। कांग्रेस ने झूठ को राजनीति का हथियार बनाया। कांग्रेस के मुंह झूठ लग गया है जैसे वो आदमखोर एनिमल होता है न जिसके मुंह पर लहु लग जाता है, वैसे कांग्रेस के मुंह झूठ का खून लग गया है।