हाजीपुर से लोकसभा चुनाव जीतने वाले चिराग पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी पीएम मोदी से किसी तरह की बार्गेनिंग नहीं करेगी। चिराग पासवान ने यह बात पत्रकारों से बात करते हुए कही।
उन्होंने कहाकि हम बिना किसी शर्त के प्रधानमंत्री को अपना समर्थन देंगे। चिराग पासवान ने कहाकि जनता ने एनडीए गठबंधन को स्पष्ट जनादेश दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहाकि अगर हमारी पार्टी के पांच सांसद यहां पर जीतने में कामयाब रहे तो उसकी यह वजह एनडीए गठबंधन है।
अमित शाह का फोन आया था..
चिराग पासवान ने कहाकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। यह तीसरा टर्म हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के उन ऊंचाइयों पर ले जाएगा, जिसका वादा उन्होंने देश से किया है। उन्होंने कहाकि हमारा देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। साथ ही विकास के लिए किए गए सभी वादों को भी पूरा करने का काम यह सरकार करेगी। चिराग पासवान ने बताया कि अमित शाह जी का फोन आया था। उन्होंने कल एनडीए की मीटिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहाकि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास और हमारे तमाम सांसद पूरी मजबूती के साथ एनडीए का समर्थन करते हैं।
सभी पांच सीटें जीता LJP-R
गौरतलब है कि लोजपा-आर ने अपनी सभी पांच सीटों पर जीत हासिल की है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक लोजपा (रामविलास) को सीटों में तालमेल के तहत पांच सीट हाजीपुर (सु), वैशाली, जमुई (सु) ,खगडिया और समस्तीपुर (सु) मिली है। हाजीपुर (सु) सीट से लोजपा-आर प्रत्याशी चिराग पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शिवचंद्र राम को हराया। समस्तीपुर में शांभवी चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सन्नी हजारी को मात दी। जमुई से अरुण भारती अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद की अर्चना कुमारी को शिकस्त दी। इसी तरह वैशाली संसदीय सीट से लोजपा-आर उम्मीदवार वीणा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को मात दी। वहीं, खगड़िया से राजेश वर्मा ने माकपा प्रत्याशी संजय कुमार को हराया।