चार चरण में भाजपा चारों खाने चित, अखिलेश बोले-रोटी कपड़ा मकान की लड़ाई
Sharing Is Caring:

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी चारों खाने चित्त हो चुकी है। आंसूओं की नदी ऊफान पर है। बीजेपी 400 का नारा दे रही थी। वो आरक्षण पर सबसे पहले हमला करेगी। जनता इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी।

इन्हें कुछ हासिल नहीं होने वाला है। अखिलेश यादव ने कहा, रोटी कपड़ा मकान की लड़ाई तो लड़ना ही है, लेकिन पहले संविधान बचाने की लड़ाई है। इंडिया गठबंधन बीजेपी को हटाने जा रहा है।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता केजरीवाल ने यहां समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोगों (भाजपा की) की पूरी तैयारी है कि अगर ये जीत गये तो संविधान को बदल कर अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुरुवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे। यहां वह समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में सपा कार्यालय में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का स्वागत फूलों से किया। अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इंडिया गठबंधन के लिए वोट मांगने आए हैं।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *