जो सत्ता सोनिया गांधी ने ठुकरा दी थी, उस पर इनकी नजर: मल्लिकार्जुन खरगे
Sharing Is Caring:

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर उस सत्ता पर है जिसे सोनिया गांधी ने ठुकरा दिया था। रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के अध्यक्ष खरगे ने कहा- “भूखों को खाना नहीं मिल रहा, खाने के लिए कुछ इंतजाम करो।नौकरी नहीं मिल रही, नौकरी के लिए कुछ इंतजाम करो। उसकी तरफ ध्यान नहीं है। ध्यान सिर्फ उनका (मोदी) सत्ता पर है। जो सत्ता सोनिया गांधी ने ठुकरा दी थी, उस सत्ते पर इनकी आंखें हैं।” याद दिला दें कि 2004 में जब अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में लड़ी भाजपा हार गई थी तब सोनिया गांधी ने सहयोगी दलों की इच्छा के खिलाफ पीएम बनने से मना कर दिया था और मनमोहन सिंह को कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री बनाया था।

खरगे ने कहा कि मोदी और भाजपा को वापस लाने की कोशिश की दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, गरीबों और किसानों के साथ धोखा होगा। अगर गलती से भी कोई बीजेपी को वोट डालेगा तो वो एससी, आदिवासी और पिछड़ों के खिलाफ वोट देगा। उन्होंने कहा कि ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है, ये विधायक या जिला पंचायत या नगरपालिका का चुनाव नहीं है। देश के भविष्य को बनाने का चुनाव है। देश के दलित, पिछड़े और आदिवासी, गरीब, किसान को बचाने का चुनाव है। अगर इसमें कोई भूल हो गई तो फिर इस देश में मनु पैदा होगा और मनुस्मृति का राज चलेगा और संविधान का राज बंद होगा।खरगे ने इससे पहले लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की जीत होगी। खरगे ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार सत्ता में आते ही आरक्षण की सीमा बढ़ाने का काम करेगी। गरीबों को मिल रहा मुफ्त अनाज 5 किलो से बढ़ाकर 10 किलोग्राम किया जाएगा।खरगे के साथ पीसी में मौजूद अखिलेश यादव ने दावा किया है कि भाजपा को बार जनता 140 सीट के लिए तरसा देगी। यादव ने दावा किया कि यूपी की 80 में 79 सीटें इंडिया गठबंधन जीत रहा है और एक सीट वाराणसी (अखिलेश ने क्योटो बोला) पर लड़ाई है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *