90 के दशक भागा था पाकिस्तान, कश्मीर में कुर्क हुई आतंकी कमांडर की संपत्ति
Sharing Is Caring:

जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पाकस्तिान से संचालित एक आतंकवादी की 26 कनाल और 04 मरला भूमि कुर्क की। पुलिस ने कहा कि 26 कनाल और 04 मरला भूमि दिवेर लोलाब निवासी अलमास रिजवान खान से संबंधित है, जिसे वह पाकस्तिान से संचालित करता है।

एक प्राथमिकी की जांच के बाद एसआईयू कुपवाड़ा द्वारा यह कार्रवाई की गई।

पुलिस बयान में कहा गया है कि कुपवाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एसआईयू पुलिस टीम ने जिले के भीतर तीन अलग-अलग स्थानों पर स्थित दिवेर लोलाब में आतंकवादी की 26 कनाल और 4 मरला भूमि की पहचान कर कुर्क किया। इसका उद्देश्य अवैध नेटवर्क को बाधित करना है।

पुलिस ने कहा कि अल्मास खान 1990 के दशक की शुरुआत में पाकस्तिान में घुसपैठ के समय से ही जम्मू कश्मीर की शांति और सुरक्षा के लिए लगातार खतरा बना हुआ है। पुलिस ने कहा कि पहले तहरीक-ए-जेहाद-ए-इस्लामी (टीजेआई) और अब द रेजस्टिेंस फ्रंट (टीआरएफ) का सदस्य, अल्मास की कई आतंकी कृत्यों के कारण अतीत में घाटी में कई बेगुनाह लोगों की जान चली गई और बहुत नुकसान हुआ।

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकवाद से उसकी जड़ों से लड़ने और उसके बुनियादी ढांचे को खत्म करने की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *