61 देशों से पधारे मुख्य न्यायाधीश व न्यायाधीश आज आगरा में ताजमहल का दीदार कर हुए अभिभूत
Sharing Is Caring:

लखनऊ, 1 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 24वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में प्रतिभाग हेतु 61 देशों से पधारे 250 से अधिक मुख्य न्यायाधीशों व अन्य प्रख्यात हस्तियों ने आज आगरा में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार किया एवं भारत की सांस्कृतिक विरासत को सराहा।अवलोकन के उपरान्त ये सभी गणमान्य अतिथि वापस नई दिल्ली लौट आये, जहाँ राष्ट्रीय बहाई आध्यात्मिक सभा द्वारा बहाई हाउस ऑडिटोरियम में सभी सम्मानित अतिथियों के लिए स्वागत समारोह एवं रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री श्री अजय कुमार मिश्र ने बतौर मुख्य अतिथि पधारकर समारोह की गरिमा को बढ़ाया।
61 देशों से पधारे मुख्य न्यायाधीश 2 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे नई दिल्ली में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की समाधि ‘राजघाट’ पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे एवं इसके उपरान्त अपरान्हः 12.30 बजे कान्स्टीट्यूशन क्लब में सम्मेलन के प्रथम सत्र को सम्बोधित करेंगे। भारत सरकार की विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री सुश्री मीनाक्षी लेखी इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगी। इसी दिन, सभी गणमान्य अतिथि राष्ट्रपति भवन में जलपान करेंगे। 3 नवम्बर को ये सभी गणमान्य अतिथि लखनऊ पधारेंगे। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में जिन 61 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् आदि प्रतिभाग कर रहे हैं, उनमें अल्बानिया, अंगोला, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, बेल्जियम, बेनिन, बोस्निया हर्जेगोविना, बोत्सवाना, ब्राज़ील, बुरूण्डी, बुर्किना फासो, कैमरून, कोस्टारिका, क्रोएशिया, कांगो, इक्वाडोर, मिस्र, इस्वातिनि, इथियोपिया, जार्जिया, जर्मनी, घाना, गिनी, गुयाना, हैती, जमैका, किरिबाती, किर्गिज रिपब्लिक, लेबनान, लिसोटो, लक्ज़मबर्ग, मेडागास्कर, मलावी, माल्टा, मारिटानिया, मारीशस, मंगोलिया, मोज़ाम्बिक, म्यांमार, नेपाल, नीदरलैंड, निकारागुआ, नाइजीरिया, नार्वे, पेरू, साओ टोमे एण्ड प्रिंसिपे, दक्षिण कोरिया, दक्षिण सूडान, स्पेन, सूरीनाम, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, तंजानिया, छाड़, टोगो, ट्यूनीशिया, यूके, अमेरिका, वेनेज़ुएला, जाम्बिया एवं भारत हैं।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *