6 महीने में 173 गिरफ्तार, 194 का सरेंडर और 33 ढेर; लाल आतंक के खिलाफ छत्तीसगढ़ में ऐक्शन तेज
Sharing Is Caring:

छत्तीसगढ़ में पिछले साल नवंबर 2023 से नक्सलियों के विरुद्ध चलाई जाने वाले अभियानों में तेजी आई है। साथ ही सुरक्षा बलों के एंटी माविस्ट ऑपरेशन में भी कई तरह के बदलाव देखे गए हैं।छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकारियों ने कहा कि नवंबर और दिसंबर में माओवादी विरोधी अभियान पिछले छह महीनों में सबसे अधिक थे और पिछले दो वर्षों में यह अभियान तेजी से चलाए जा रहे हैं।

सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान को लेकर जारी आकड़ों पर बात करें तो…

साल 2023 में जुलाई से दिसंबर के बीच नक्सल वारदात

साल 2023 में हुए बस्तर रेंज में नक्सली हम लोग की बात करें तो, 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक 33 नक्सली मुठभेड़ हुई है। जिसमें जुलाई माह में 4, अगस्त में 4, सितंबर अक्टूबर में 2-2, नवंबर में 12 और दिसंबर माह में 9 नक्सली मुठभेड़ हुई है। वहीं पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं। जिसमें जुलाई माह में 1, अगस्त में 1, सितंबर में 4, अक्टूबर में 3, और दिसंबर माह में 3 नक्सली मारे गए हैं। वहीं जुलाई माह से दिसंबर माह तक 173 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें जुलाई माह में 15, अगस्त में 26, सितंबर माह में 28, अक्टूबर माह में 27, नवंबर में 18 और दिसंबर माह में 59 नक्सलियों के गिरफ्तारी की गई है। वहीं जुलाई से दिसंबर माह के बीच 194 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्म समर्पण किया है। जिसमें जुलाई माह में 37, अगस्त में 61, सितंबर माह में 45, अक्टूबर माह में 29, नवंबर माह में 2 और दिसंबर माह में 30 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। इस बीच नक्सलियों द्वारा 17 नागरिक मारे गए हैं। जुलाई माह में 3, अगस्त में 1, सितंबर में 2, नवंबर में 10 और दिसंबर माह में 1 नक्सलियों के द्वारा आम नागरिक मारे गए हैं।

साल 2022 में जुलाई-दिसंबर के बीच नक्सल वारदात

छत्तीसगढ़ के बस्तर रेंज में साल 2022 में जुलाई माह से 31 दिसंबर माह के बीच नक्सली वारदात को लेकर बात करें तो 29 बार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 16 नक्सलियों की मौत हुई है। वहीं सितंबर और अक्टूबर में नक्सलियों का मौत का आंकड़ा शून्य रहा है। इस साल गिरफ्तार नक्सलियों की संख्या 113 रही है। वही आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की संख्या 128 रही है। इस बीच नक्सलियों के द्वारा 15 आम नागरिक मारे गए हैं।

साल 2021 के आकड़ों के अनुसार नक्सली घटनाएँ

साल 2021 में जारी किए गए आंकड़े के अनुसार 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक 26 बार नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इस नक्सली मुठभेड़ में 23 नक्सली मारे गए हैं। आंकड़ों के अनुसार इस बीच 157 नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं 334 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। इस साल नक्सलियों के द्वारा मारे गए आम नागरिकों की संख्या 11 है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *