दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा 400 सीट पाकर आरक्षण हटाएगी, खुलकर बता नहीं रही है। मैंने पता कर लिया है। केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि बिहार, यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में बीजेपी की सीटें घट रही है।बीजेपी की सरकार नहीं बन रही है। इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। अगर आप बीजेपी का 75 साल का इतिहास उठा कर देखें तो पता चलेगा कि ये आरक्षण के खिलाफ रहे हैं।
यहीं नहीं अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पीएम मोदी ने तय कर लिया है कि वो 75 साल के होने पर अमित शाह को अपना वारिस बनाएंगे। अमित शाह के सामने जो बाधा बने, उनका पत्ता साफ किया गया। शिवराज, रमन सिंह, फडनवीस, खट्टर, राजे एक-एक करके सबको खत्म कर दिया गया। एक ही शख्स हैं, जो इनके लिए कांटा बन सकते हैं, तो इनको भी हटाने का पूरी तरह से प्लान बना लिया है।
योगी आदित्यनाथ सीएम पद से हटाए जाएंगे। बीजेपी और पीएम मोदी अपने लिए नहीं, अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। बीजेपी जीत गई तो 2-3 महीने में योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटा देंगे। अखिलेश यादव ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा किया। अखिलेश ने कहा कि जो देश का माहौल है, उसे यह देख कर लग रहा है कि चार चरणों में बीजेपी चारों खाने चित्त हो चुकी है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में सपा कार्यालय में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का स्वागत फूलों से किया। अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इंडिया गठबंधन के लिए वोट मांगने आए हैं।