’24 घंटे के अंदर यहां दौरा करिए नहीं तो मैं दिखाता हूं कि…
Sharing Is Caring:

दिल्ली के उप राज्यपाल ने हाल ही में सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की कुछ खस्ताहाल सड़कों, सीवर औऱ कूड़े की स्थिति से की तस्वीरें भेजी हैं। इस मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है।

सीएम केजरीवाल ने एलजी की तरफ से एक्स पर किए गए पोस्ट पर अपना जवाब दे दिया है तो इधर अब भाजपा सांसद ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा सांसद ने दिल्ली के कुछ अहम इलाकों के नाम लिए और कहा कि इन इलाकों में भी सीवर की हालत बेहद खराब हैं। इसके साथ ही उन्होंने सीएम केजरीवाल को चौबीस घंटे के अंदर अपने संसदीय क्षेत्र में दौरा करने के लिए भी कहा।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवा आज कुंभकर्ण वाली नींद से नौ साल बाद तब जागे हैं जब दिल्ली के उप राज्यपाल ने दिल्ली के सड़कों की और सीवर की सच्चाई दिखाई है। अगर आपको जरा भी शर्म है बची तो आप दिल्ली के कुछ इलाकों का दौरा करिए। हमारी लोकसभा क्षेत्र के मुस्तफाबाद विधानसभा हो, तीमारपुर हो, गोकुलपुरी, सीमापुरी या बुराड़ी हो…इन सभी जगहों पर सड़कों और जलजमाव की स्थिति देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि दिल्ली की जनता कितनी कष्ट में जी रही है।

लेकिन आपको कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप तो अपने राजमहल में आराम से रहते हैं, करोड़ों की गाड़ियों से चलते हैं, आपको तो कोई चिंता है नहीं। अगर आप 24 घंटे के अंदर दौरा करते हैं तो मैं आपको अपने क्षेत्र में आमंत्रित करता हूं कि निरीक्षण दौरा करिए। अगर आप नहीं कर सकते हैं तो चौबीस घंटे मैं तो फिर मैं चौबीस घंटे बाद आपको दिखाता हूं, मैं दिल्ली को दिखाऊंगा कि आपने नौ साल में दिल्ली को क्या दिया।’

बता दें कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने हाल ही में संगम विहार इलाके का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने गंदी सड़क और सीवर की स्थिति को लेकर एक्स पर लिखा था, ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अनुरोध है कि दिल्ली और दिल्ली की आम जनता की समस्याओं पर ध्यान दें। आपकी जानकारी के लिए कुछ तस्वीरें संलग्न कर रहा हूं।’

केजरीवाल ने एलजी को क्या जवाब दिया…

इसपर सीएम केजरीवाल ने जवाब देते हुए एक्स पर लिखा, ‘ ‘LG साहिब, मैं आपका शुक्रगुज़ार हूं कि आपने हमारी कमियाँ बतायीं। इसके पहले आपने किराड़ी और बुराडी की कमियों को भी उजागर किया था। मैं अभी मुख्य सचिव को आदेश दे रहा हूं कि वो सात दिन के अंदर इन सभी इलाक़ों की इन सभी कमियों को दूर करे। जो काम आप कर रहे हैं, वो काम विपक्ष को करना चाहिए था। सत्ता पक्ष की कमियां निकालना विपक्ष का काम है। दुर्भाग्यवश, आज विपक्ष यानि बीजेपी के सातों सांसद राजनीति से सन्यास लेने में व्यस्त हैं और आठों विधायक गहरी निद्रा में सोए हैं। यही कारण है कि दिल्ली की सत्ता पिछले 26 साल से बीजेपी से दूर है। इसलिए, मज़बूरीवश, LG के संवैधानिक पद पर होते हुए भी विपक्ष की भूमिका आपको निभानी पड़ रही है।

जो कमियाँ आपने बतायी हैं – जिन अधिकारियों को ये काम करना था और उन्होंने नहीं किया, उनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त एक्शन होना चाहिए। ‘services’ और ‘vigilance’ आपके अधिकार क्षेत्र में आता है। अगर ये मेरे अंडर होता तो मैं ना केवल ऐसे लापरवाह अफ़सरों को तुरंत सस्पेंड करता बल्कि उनके ख़िलाफ़ ऐसा एक्शन लेता कि फिर कोई अधिकारी ऐसी कौताही करने की हिम्मत ना करता। मैं उम्मीद करता हूँ कि आप इन विभागों के सबसे सीनियर अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड करेंगे और उन्हें exemplary सज़ा देंगे। 2 करोड़ दिल्लीवासी आपके एक्शन का इंतज़ार करेंगे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *