जौनपुर जिले की बदलापुर सीट से भाजपा विधायक रमेश मिश्रा ने अपनी ही पार्टी के भीतर बड़ा धमाका कर दिया है। विधायक ने अपनी ही पार्टी पर नाराजगी जताते हुए कहा, केंद्रीय नेतृत्व ने जल्द ही अगर कोई कड़ा कदम नहीं उठाया तो 2027 में प्रदेश में अंदर भाजपा की सरकार नहीं बन पाएगी।विधायक के इस बयान का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो भाजपा में हड़कंप मच गया। विधायक ने वीडियो के जरिए अपनी सरकार को घेरते साफ नजर आए। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी ने जनता में भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है, ऐसे में अगर केंद्रीय नेतृत्व यूपी में कुछ कड़े कदम नहीं उठाती है तो 2027 में हमारी (भाजपा) की सरकार नहीं बन पाएगी। हालांकि विधायक की नाराजगी अफसरों और कर्मचारियों को लेकर भी देखी जा रही है। उन्होंने कहा, यूपी के अफसर और कर्मचारी जनप्रतिनिधियों की बात सुन नहीं रहे हैं, ऐसे में हम जनता के बीच 2027 में कैसे पहुंचेंगे।
सपा का पीडीए फॉर्मूला जनता में पैदा कर रहा भ्रम
भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा, विपक्ष के पीडीए का फॉर्मूला जनता में भ्रम फैला रहा है। ऐसी स्थिति में भाजपा की स्थिति अच्छी नहीं है। इसके चलते भाजपा को 2027 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ा नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा, अगर ऐसा ही चलता रहा तो 2027 में हमारी सरकार भी बनना मुश्किल हो जाएगी। इसको लेकर विधायक ने केंद्रीय नेतृत्व से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है।
जौनपुर एसपी पर भी आरोप लगा चुके हैं विधायक
भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा पिछले दिनों जौनपुर एसपी के ऊपर भी कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं। विधायक ने कहा था कि जनपद में कुछ थानेदारों को पैसे के बल पर पोस्टिंग दी जा रही है। इस मामले की जानकारी जब प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को हुई तो उन्होंने एसपी को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए थे। विधायक ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल उठाया था। उनका कहना था कि पिछले दिनों सीएचसी बदलापुर में तैनात एक संविदा डॉक्टर को हटाने के लिए अपने लेटर पैड पर सीएमओ और डीएम को लिखा था, लेकिन फिर कोई एक्शन नहीं लिया गया।