विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली है. आए दिन धरती से लेकर अंतरिक्ष को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. वैज्ञानिक टाइम कैप्सूल बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
टाइम ट्रैवलिंग के भी किस्से सुनने को मिल जाते हैं. लेकिन टाइम ट्रैवलिंग को लेकर अभी तक सटीक आविष्कार नहीं हुआ है. कई लोग अक्सर यह दावा करते हैं वे भविष्य से वापस आए हैं. ऐसे ही एक शख्स की भविष्यवाणी इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. Eno Alaric नाम के इस शख्स का दावा है कि वह साल 2671 से लौटा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईनो खुद को टाइम ट्रैवलर कहता है. उन्होंने भविष्यवाणी की है कि 2023 कई अजीबोगरीब घटनाओं का गवाह बनेगा. सोशल मीडिया पर @theradianttimetraveller नाम से मौजूद Eno ने ऑनलाइन लोगों को भविष्य की जानकारी दी. उनकी भविष्यवाणी को हजारों लोग गंभीरता से ले रहे हैं. ईनो ने अपनी भविष्यवाणियों की एक लिस्ट शेयर की है.
ईनो ने बताया कि साल 2023 में एलियंस धरती पर आएंगे. दुनिया एक और ग्रह की खोज करेगी जो पृथ्वी के समान है. आइये आपको बताते हैं इनो की सबसे प्रमुख भविष्यवाणियों के बारे में…
23 मार्च: एलियंस द्वारा आठ हजार लोगों को पृथ्वी को बचाने के लिए चुना जाएगा
15 मई: 750 फीट ऊंची सुनामी सैन फ्रांसिस्को से टकराएगी. दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत होगी
18 जून: सात लोग एक साथ आसमान से गिरेंगे
18 अगस्त: वैज्ञानिक त्वचा के कैंसर का इलाज खोज लेंगे
3 दिसंबर: एक ऐसा क्रिस्टल मिलेगा जो कई बीमारियों को दूर करेगा
29 दिसंबर: स्टेम सेल के जरिए नए अंगों का विकास शुरू होगा
अभी कुछ समय पहले एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया था कि साल 2023 में कुछ ऐसा असाधारण होगा जिसकी कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता था. उनका मानना है कि इस साल के अंत तक मंगल ग्रह पर मानव कंकाल खोज लिए जाएंगे. सोशल मीडिया पर कई सालों से भविष्य के होने का दावा करने वाले एक रहस्यमय शख्स ने मौजूदा साल के लिए चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है.
डेली स्टार के मुताबिक, यह शख्स खुद को टाइम ट्रैवलर बताता है और साल 2858 तक ट्रैवल करने का दावा करता है. इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि यह शख्स टिकटॉक पर डार्कनेस टाइम ट्रैवल नाम से इस तरह के वीडियो पोस्ट करता रहता है.