17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी विपक्षी दलों की दूसरी बैठक, 24 दल होंगे शामिल
Sharing Is Caring:

विपक्षी दलों की दूसरी बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी। समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में 24 दल शामिल होंगे।

सोनिया गांधी भी मौजूद रहेंगी।

बता दें, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर विपक्षी दलों की पहली बैठक पटना में हुई थी। अब दावा किया गया है कि बेंगलुरु की बैठक में कुछ नए दल भी शामिल होंगे। ये हैं – एमडीएमके, केडीएमके, वीसीके, आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), और केरल कांग्रेस (मणि)।

गौरतलब है कि केडीएमके और एमडीएमके 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सहयोगी पार्टियां थीं। इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी शीर्ष विपक्षी नेताओं को इस बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

नीतीश कुमार की अगुवाई में हुई थी पहली बैठक

गौर करने वाली बात यह है कि पटना में सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने के लिए नीतीश कुमार ने बहुत मेहनत की थी। वे अलग-अलग राज्य में जाकर विपक्षी नेताओं से मिले थे। इस बार कांग्रेस अगुवाई कर रही है।

इस मुद्दे पर नीतीश कुमार के साथ ही ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल की क्या प्रतिक्रिया रहेगी। वैसे भी दिल्ली में केंद्र सरकार के अध्यादेश के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल की कांग्रेस से तनातनी चल रही है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version