पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के दिन को लेकर सस्पेंस अभी-भी बरकरार है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहले ट्रेन के उद्घाटन का दिन 15 मई तय किया गया था.
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब 18 मई को इसके उद्घाटन की संभावना है.
यह बात भी सामने आ रही है कि ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पुरी स्टेशन पर मौजूद रहेंगे. उनके साथ रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे. ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे की सेमी हाइस्पीड ट्रेन की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे होगी. हावड़ा से पुरी के बीच का सफर ट्रेन महज 5.25 घंटे में पूरा करेगी. ट्रेन सुबह 6.10 बजे हावड़ा से रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे पुरी स्टेशन पहुंचेगी.
वापसी में यह ट्रेन पुरी स्टेशन से दोपहर 1.50 बजे हावड़ा के लिए रवाना होकर रात 8.30 बजे हावड़ा पहुंची. दक्षिण पूर्व रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन खड़गपुर, भद्रक, बालासोर, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड पर रुकेगी.
हालांकि रेलवे बोर्ड द्वारा किराया और ट्रेन की ठहराव की अवधि तय नहीं की गयी है. ट्रेन में 14 एसी चेयर कार और दो एग्जीक्यूटिव चेयर कार होंगे. 16 कोच वाली ट्रेन में एक हजार यात्रियों के एकोमोडेशन की सुविधा है. ट्रेन का किराया हावड़ा-पुरी शताब्दी के जैसा ही हो सकता है.