हिल स्टेशन भी हॉट, शिमला में 32 डिग्री तक पहुंचा पारा, तीन जून तक राहत के आसार नहीं
Sharing Is Caring:

हिल्स स्टेशन शिमला में इस बार मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मैदानों की भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए शिमला की वादियों का रुख करने वाले सैलानियों को यहां भी गर्मी के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है।

शिमला में बुधवार को गर्मी ने पिछले एक दशक का रिकार्ड तोड़ दिया। शिमला का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री पर पहुंच गया है।

शिमला में मंगलवार को अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री था। यहां वर्ष 2014 के बाद पहली बार पारा 31 डिग्री पार गया है। शिमला में सबसे अधिकतम तापमान 27 मई 2010 को रिकॉर्ड किया गया था, जो 32.4 डिग्री सैल्सियस रहा था। बुधवार को शिमला में लू चली और दोपहर के समय यहां के विख्यात माल रोड व रिज मैदान पर्यटकों से सूने नजर आए। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में तापमान के 30 डिग्री के पार जाने पर लू के हालात माने जाते हैं। इस समर सीजन में शिमला में लोगों को घरों में पंखों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। मॉल रोड पर कारोबारियों ने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में एसी भी लगा लिए हैं। दोपहर के समय घरों से निकलने पर लोग खासकर महिलाएं छातों का इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं।

आठ जिलों में चली लू, बिलासपुर सबसे गर्म

बुधवार को राज्य के आठ जिलों में लू चली। इनमें बिलासपुर, हमीरपुर, उना, कुल्लू, मंडी, शिमला, कांगड़ा और सिरमौर जिले शामिल रहे। दोपहर को लू के थपेड़ों से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे। बुधवार को नौ शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार कर गया। बिलासपुर में पारा 44 डिग्री, सिरमौर के धौलाकुआं में 43.2 डिग्री, हमीरपुर में 43.6 डिग्री, बरठीं में 42.4 डिग्री, मंडी में 42.2 डिग्री, कांगड़ा में 41.6 डिग्री, सुंदरनगर में 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा उना और नेरी में भी पारा 40 डिग्री से ज्यादा रहा। शिमला के अलावा कुफरी, डल्हौजी, केलांग जैसे ठंडे स्थलों पर भी गर्मी महसूस की जा रही है। कुफरी में अधिकतम तापमान 25.8, नारकंडा में 25.4, केलांग में 19.9, डल्हौजी में 28.2, धर्मशाला में 37.7, कसौली में 34.4 और मशोबरा में 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

हमीरपुर के स्कूलों में चार जून तक छुट्टी

भीष्ण गर्मी के प्रकोप कारण उना और सिरमौर के बाद हमीरपुर जिलों के स्कूलों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिला हमीरपुर के सभी सरकारी स्कूलों में 30 मई से 4 जून तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक और प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक से प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर जिला में सभी सरकारी स्कूलों को 30 मई से 4 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। प्रचंड गर्मी की वजह से कांगड़ा के पांच उपमंडलों में प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी 31 मई तक बंद कर दिए गए हैं।

मैदानों इलाकों में अभी पांच दिन गर्मी से नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 30 मई से तीन जून तक राज्य के मध्यवर्ती व पहाड़ी इलाकों में बारिश व बर्फबारी होने के आसार बने हुए हैं। लेकिन मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा और गर्मी से खास निजात नहीं मिलेगी। हालांकि चार जून को मैदानों समेत पूरे प्रदेश में बादलों के बरसने के आसार हैं। 31 मई, पहली जून और दो जून को मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय इलाकों में गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *