हिमाचल प्रदेश में एकबार फिर बर्फबारी का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि सूबे में 10 से 12 अप्रैल के दौरान सूबे में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर एकबार फिर शुरू होने का अनुमान है।
वहीं वीकेंड पर एक साथ तीन छुट्टियां पड़ने से शिमला सैलानियों से गुलजार हो गई है। शिमला के लगभग सभी होटलों में ऑक्यूपेसी फुल है। शिमला के ऐतिहासिक मॉल रोड, रिज मैदान और बाजारों में पर्यटकों की चहलपहल देखी जा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी वेदर बुलेटिन के मुताबिक, सूबे में 9 से 12 अप्रैल के दौरान मध्य पर्वतीय कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। मैदानी भागों में मौसम मुख्यत: साफ रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि सूबे में 12 अप्रैल के बाद मौसम साफ रहेगा। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में तापमान कुछ बढ़ने के आसार हैं। सूबे में पश्चिमी विक्षोभों के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है। इससे पर्यटन कारोबार को एक बार फिर से रफ्तार मिली है।
होटलों में ऑक्यूपेसी बढ़ने से होटल कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। शिमला में पर्यटकों के सैलाब का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केवल दो दिन में 23 हजार से अधिक गाड़ियों ने शिमला में प्रवेश किया है। शिमला पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 7 बजे से शनिवार शाम 7 बजे तक 23 हजार गाड़ियों ने शोघी बैरियर से शिमला में प्रवेश किया। इनमें हिमाचल प्रदेश की 12 हजार और बाहरी राज्यों की 11 हजार गाड़ियां शामिल हैं। भारी संख्या में सैलानियों के पहुंचने से सर्कुलर रोड पर अधिकांश पार्किंग फुल हो गई हैं।
यही नहीं वाहनों की आवक बढ़ने से सड़कों में जाम की स्थिति भी देखी गई। कई दिनों बाद शिमला की वादियां सैलानियों से खचाखच भरीं नजर आई हैं। शिमला में समर पर्यटन सीजन के शुरू होने से पहले पर्यटकों के सैलाब से पर्यटन कारोबारी खुश हैं। शिमला में आधिकारिक तौर पर समर पर्यटन सीजन 15 अप्रैल से शुरू होता है, जो 15 जुलाई तक चलता है। इस बार बर्फबारी नहीं होने से विंटर सीजन शिमला के पर्यटन के लिहाज से बेहतरीन नहीं रहा लेकिन बाद में लगातार मौसम खुशनुमा होने से पर्यटकों का उत्साह बरकरार है।
शिमला में बर्फबारी नहीं होने से सैलानियों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही थी लेकिन वीकेंड पर सैलानियों की आवाजाही ज्यादा देखने को मिल रही है। रिज मैदान, माल रोड, जाखू, नालदेहरा, कुफरी, नारकंडा सहित अन्य पर्यटन स्थलों में सैलानी उमड़े हैं। इसकी वजह से होटलों में ऑक्यूपेसी 80 से 90 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जबकि पहले यह 30 से 40 प्रतिशत थी। होटल कारोबारियों ने बताया कि इस वीकेंड में अवकाश के कारण बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। रविवार को भी यहां काफी भीड़ रहने की उम्मीद है।