हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद से सैकड़ों लोगों ने नदी पार कर मालदा में ली शरण, जानें अब कैसे हैं हालात?
Sharing Is Caring:

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा के बाद बीएसएफ तैनात कर दी गई है। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है। सूत्रों के अनुसार 500 हिंदुओं ने भागीरथी नदी पार कर मालदा में शरण ली है। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि कट्टरपंथी लोगों से डरते हैं, जिसके कारण वे भागने को मजबूर हैं। आपको बता दें कि वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा भड़क गई थी। शुभेंदु के मुताबिक कुछ लोगों ने झारखंड में भी शरण ली है। वहीं, फरक्का से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक मनीरुल इस्लाम ने भी जिला छोड़ दिया है. बताया गया है कि उनके घर पर ताला लगा हुआ है।वहीं शमशेरगंज इलाके में बदमाशों द्वारा बीएसएफ पर फायरिंग करने की बात सामने आई है। हिंसा में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई और 2 बच्चे घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार हिंसा के मामले में अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शुक्रवार को उग्र भीड़ ने 3 लोगों की जान ले ली। यह भी पता चला है कि धुलियान इलाके में एक व्यक्ति को गोली मारी गई। हिंसा में दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई लोग लापता हैं, जिनका सुराग नहीं मिल सका है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *