सुधीर सिन्हा,प्रयागराज।माध्यम संस्थान की ओर से उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ की अवध संध्या योजना के अंतर्गत शनिवार को हास्य नाटक “किराए का मकान” की धमाकेदार प्रस्तुति से प्रेक्षागृह ठहाकों से गूंज उठा। नाटक का मंचन रोटरी इलाहाबाद के सहयोग से पतंजलि नर्सरी स्कूल के प्रेक्षागृह में किया गया। सतीश डे द्वारा लिखित इस नाटक का कुशल निर्देशन डॉ अशोक कुमार शुक्ल ने किया। कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। वस्तुतः इस नाटक में मकान मालिक के निधन के बाद उसके दो नौकर प्रीतम और बालम उसके एक ही कमरे को एक युवती तथा एक युवक दोनों को किराए पर दे देते हैं। युवक रात में नौकरी करता है और युवती दिन में। कुछ दिनों तक तो दोनों किरायेदारों का सामना नहीं होता, किंतु बीच-बीच में हास्यास्पद स्थितियां उत्पन्न होती रहती हैं और दोनों नौकरों प्रीतम व बालम की होशियारी उन्हें ही चक्कर में डालती रहती है। अंत में जब उनकी होशियारी का खुलासा होता है तो प्रेक्षागृह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है। कलाकारों में शचींद्र शुक्ल (साजन), राहुल चावला (प्रीतम), चंकी बच्चन (बालम), दिव्या शुक्ला (मंजूबाला), विपिन गौड़ (ताराचंद्र), और कृष्णा यादव (धनीराम) ने अपने बेहतरीन अभिनय से खूब हंसाया। संगीत संयोजन – रिभू श्रीवास्तव, रूप सज्जा – संजय चौधरी, वस्त्र विन्यास – अंशु श्रीवास्तव, मंच सामग्री – ओम श्रीवास्तव, मंच प्रबंधन अनुश्री पॉल, प्रस्तुति सहायक – सुधीर सिन्हा, प्रस्तुति प्रबंधन – शोभा शुक्ला और संयोजन विनय श्रीवास्तव का रहा। नाटक में रो देश दीपक आर्य, रो डॉ वंदना सिंह, प्रोफेसर डॉ कृष्णा गुप्ता, रो रविंद्र गुप्ता और सुनील जायसवाल का सहयोग रहा।