हापुड़ में गन्ना क्रय केंद्र को लेकर बवाल, छपकौली में पथराव-फायरिंग, कई घायल
Sharing Is Caring:

हापुड़ में कोतवाली बाबूगढ इलाके के गांव छपकौली में सिंभावली शुगर मिल का गन्ना क्रय केंद्र अभी तक नहीं लग पाया है। जिसको लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए हैं। मंगलवार को सिंभावली मिल से आई टीम को बैरंग लौटा दिया गया था।

इसके बाद रात में दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग-पथराव हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सात को हिरासत में लेकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने 26 ग्रामीणों को नामजद कर 10 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पुलिस जानकारी के अनुसार गन्ना क्रय केंद्र को लगवाने तथा न लगवाए जाने को लेकर गांव में कई दिनों से विवाद चल रहा था। मंगलवार की रात को करीब 10 बजे कोतवाली बाबूगढ़ के गांव छपकौली में अजयपाल और राजीव दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें मंगलवार दिन में सिंभावली शुगर मिल से क्रय केंद्र लगाए जाने के लिए पहुंची टीम को कुछ ग्रामीणों ने वापस लौटा दिया था। उसी बात को लेकर रात को एक व्यक्ति ने रास्ते में ट्रेक्टर खड़ा कर रास्ता रोक दिया।

इसके बाद लाठी डंडे चल गए। बताया गया है कि दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। लाठी-डंडे और पथराव में कई लोग घायल हो गए। सूचना पर गश्त कर रही पुलिस गांव में पहुंची तो पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। दोनों तरफ से पथराव हो गया। पुलिस के पहुंचते ही ट्रेक्टर से रास्ता रोक हमला करने वाला आरोपी भाग निकला।

हालांकि पुलिस ने काफी पीछा किया परंतु अंधेरा होने के कारण वह हाथनहीं लग पाया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया जबकि घायलों को अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस ने अपनी तरफ से 26 ग्रामीणों को नामजद करते हुए 10 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

सात आरोपी गिरफ्तार
मदनपाल सिंह पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी ग्राम छपकौली, कुशलपाल पुत्र कुंवरपाल निवासी ग्राम छपकौली, अनिल कुमार पुत्र कुंवरपाल निवासी ग्राम छपकौली, अजयपाल पुत्र कुंवरपाल निवासी ग्राम छपकौली, भूपेन्द्र सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम छपकौली , जितेन्द्र कुमार पुत्र भोपाल सिंह निवासी ग्राम छपकौली , शिवकुमार उर्फ बब्लू पुत्र सुतेशवीर निवासी ग्राम छपकौली थाना बाबूगढ जनपद हापुड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि दो पक्षों के बीच गन्ना क्रय केंद्र को लेकर झगडा हुआ था। जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे। पुलिस ने जान लेवा हमला समेत कई आईपीएस धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए चार पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version