प्रयागराज में संबलपुर से जम्मू तवी को जाने वाली ट्रेन (18309) अप मूरी एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बच गई। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के छबीलेपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर किसी ने बड़ा पत्थर रख दिया था।
दोपहर ढाई बजे के करीब जब मूरी एक्सप्रेस ट्रैक से गुजरी तो पत्थर इंजन से टकराया। रेलवे अफसरों का मानना है कि लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। रेलवे इसे बड़ी साजिश मान रहा है। मामला रविवार का है। रेलवे अफसर ने पूरामुफ्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मालवीय नगर जार्जटाउन के रहने वाले अनुज सिंह सीनियर सेक्शन इंजीनियर नार्थ सेंट्रल रेलवे मनौरी में तैनात हैं। अनुज सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 जनवरी की दोपहर कंट्रोल द्वारा सूचित किया गया कि अप मूरी एक्सप्रेस से बाउंड्री पोस्ट छबीलेपुर के पास बड़ा पत्थर टकराया है। पत्थर जानबूझ कर ट्रैक पर रखा गया था। रेलवे लाइन के दोनों तरफ पत्थर टूटकर पड़ा है। अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
कानपुर में बेटरी हुई मेमू ट्रेन
रविवार को मेमू मेंटीनेंस शेड (न्यू कोचिंग कांप्लेक्स) से ट्रायल को निकला मेमू का रैक नया पुल के पास बेपटरी हो गया। दो वैगन बेपटरी होने से दिल्ली-हावड़ा रूट के साथ ही मालगाड़ी ट्रैक का संचालन ठप हो गया। घटना के 28 मिनट बाद हावड़ा रूट चालू हो सका वहीं गुड्स ट्रैक पर राहत का काम जारी रहा। जिससे गरीब रथ और संपर्क क्रांति समेत सात ट्रेनें फंसीं। रेल दुर्घटना के मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। गुरुवार तक जांच कमेटी रिपोर्ट देगी। फौरी तौर पर एसीएम संतोष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और हावड़ा रूट का संचालन शुरू कराया।