हरियाली तीज का त्योहार नजदीक है। सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ये त्योहर मनाया जाता है। इस साल ये त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। हरियाली तीज का व्रत सुहागन महिलाएं पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य के लिए करती है।
निर्जला व्रत करने के साथ ही महिलाएं भगवान शंकर और पार्वती की पूजा भी करती है। पूजा के वक्त महिलाएं खासतौर पर पूरे 16 श्रृंगार कर तैयार होती है। साथ ही ढेर सारी महिलाएं मिलकर पूजा करती है। तो अगर आप इस बार हरियाली तीज पर किसी खास लुक में तैयार होने की सोच रही हैं और बिल्कुल ट्रेंडी मेकअप चाहती हैं तो मेकअप से जुड़े ब्लंडर को कतई ना करें। नहीं तो पूरा लुक बिगड़ जाएगा।
स्किन का बेस मेकअप
चेहरे पर बहुत ज्यादा परत का बेस मेकअप ना करें। ये मौसम काफी उमस और बारिश का होता है। ऐसे में मेकअप के छूटने का डर बना रह सकता है। इसलिए हमेशा वाटरप्रूफ मेकअप यूज करें। साथ ही कम से कम बेस मेकअप लगाएं।
डार्क आई मेकअप और लिपस्टिक
आजकल कंट्रास्ट मेकअप का ट्रेंड है। इसलिए डार्क आई मेकअप के साथ न्यूड टोन लिपस्टिक लगाएं। और अगर डार्क लिपस्टिक को चूज कर रही हैं तो आई मेकअप को बिल्कुल सटल रखें। जिससे कि मेकअप ट्रेंडी दिखें।
बिंदी और सिंदूर ना भूलें
चूंकि आप पूजा के लिए रेडी हो रही हैं तो स्टाइलिश दिखने के चक्कर में बिंदी और सिंदूर को मिस ना करें। इस खास दिन पर सुहाग की ये निशानियां आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी और स्टाइलिश दिखाने में मदद करेंगी।
मांगटीका और नथ
अगर आप अपनी ट्रेडिशनल ज्वैलरी को पहनकर रेडी होना चाहती हैं और मिनिमम लुक रख रही हैं तो मांगटीका और नथ को एक साथ ना लगाएं। ये काफी हैवी लुक देता है। आप चाहें तो केवल मांगटीका लगा सकती हैं या फिर केवल नथ पहनकर ट्रेंडी और ट्रेडिशनल दिख सकती हैं।