हरियाणा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अब समीक्षा मोड में है. लगातार तीसरी बार सत्ता में आने से ग्रैंड ओल्ड पार्टी क्यों चूकी, इसको लेकर पार्टी कमेटी का गठन करेगी, लेकिन चुनाव आयोग के जो डेटा सामने आए हैं, उससे भीतरघात का साफ-साफ पता चल रहा है.
कद्दावर नेता कुमारी सैलजा के नाराज होने का असर उनके बूथ और गांव में भी पड़ा है. सैलजा के बूथ, गांव और जिले से लेकर लोकसभा सीट तक पर कांग्रेस फिसड्डी साबित हुई है. सैलजा के गांव में तो कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी प्रत्याशी को तो दोगुने वोट मिले हैं.
सैलजा के बूथ पर क्या रहा रिजल्ट?
मतदाता सूची में कुमारी सैलजा का नाम हिसार विधानसभा के अधीन बूथ नंबर-111 पर है. हिसार विधानसभा से कांग्रेस ने इस बार राम निवास राड़ा को टिकट दिया था. राम निवास के मुकाबले यहां से निर्दलीय सावित्री जिंदल और बीजेपी के कमल गुप्ता मैदान में थे.
वोटिंग के दिन सैलजा विधायक प्रत्याशी राम निवास के साथ ही वोट डालने गई थीं. हालांकि, सैलजा के बूथ पर कांग्रेस पिछड़ गई. चुनाव परिणाम के मुताबिक सैलजा के बूथ पर कुल 615 वोट पड़े, जिसमें से कांग्रेस उम्मीदवार को सिर्फ 58 वोट मिले हैं.
बीजेपी के कमल गुप्ता को 64 और सावित्री जिंदल को 348 वोट मिले हैं. बाकी 145 वोट नोटा और अन्य उम्मीदवारों को मिले हैं.
सैलजा के गांव का रिजल्ट क्या रहा?
सैलजा का गांव उकलाना विधानसभा के प्रभुवाला में है. यहां से बीजेपी ने अनूप धानक और कांग्रेस ने नरेश सैलवाल को उम्मीदवार बनाया था. सैलवाल उकलाना से चुनाव तो जीत गए हैं, लेकिन उन्हें सैलजा के गांव में हार का सामना करना पड़ा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनूप धानक को प्रभुवाला गांव में 1889 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के नरेश सेलवाल को 906 ही वोट मिले हैं. सैलजा के गांव में कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी प्रत्याशी को लगभग दोगुने वोट मिले हैं.
सैलजा के जिले में क्या रहा कांग्रेस का हाल?
सैलजा का घर हिसार जिले में है. यहां विधानसभा की कुल 7 सीटें हैं. इनमें आदमपुर, उकलाना, नारनौद, हांसी, बड़वाला, हिसार और नलवा की सीटें शामिल हैं. हिसार की 7 में से 3 पर बीजेपी, 3 पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय को जीत मिली है.
दिलचस्प बात है कि जिन 3 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है, उनमें से 2 आदमपुर के चंद्र प्रकाश और नारनौंद के जेस्सी पेटवाड़ हुड्डा गुट के हैं.
सैलजा की लोकसभा सीटों का हाल भी जानिए
सैलजा वर्तमान में सिरसा सीट से सांसद हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान सिरसा की सभी 9 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को बढ़त मिली थी. सैलजा ने भी बड़ी मार्जिन से इस चुनाव में जीत हासिल की थी.
विधानसभा चुनाव में सिरसा की 9 में से सिर्फ 6 सीटों पर जीत हासिल कर पाई है. सिरसा की डबवाली और रानियां सीट पर कांग्रेस हार गई है. वहीं नरवाना में भी उसे हार का मुंह देखना पड़ा है.