केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने मंगलवार को जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंची। यहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। यहां तक कि उन्होंने पूरे गोसाई गांव में आयोजित चौपाल में कांग्रेस पार्टी की तुलना लंका से कर डाली।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार 20 तारीख को हनुमान बनकर कांग्रेस की भ्रष्ट लंका में आग लगा देना है।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लगातार अमेठी लोकसभा क्षेत्र में जनसभाएं कर रही हैं। वह अलग-अलग क्षेत्र में जाकर लोगों से जनसंपर्क और प्रचार-प्रसार कर रही हैं। मंगलवार को हनुमान जयंती के मौके पर जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में थीं। इसी बीच पूरे गोसाई गांव में आयोजित जन चौपाल में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस बार मोदी का हनुमान बनकर कांग्रेस की लंका में आग लगानी है। 20 मई को मोदी का हनुमान हमको बनना है और कांग्रेस की भ्रष्ट लंका में अपनी पूंछ से आग लगानी है। बूथ पर जाकर कमाल का बटन दबाना है और राष्ट्रभक्त मोदी को जिताना है।अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने जगदीशपुर के डोमाडीह, कांपा, थौरी समेत कई गांवों के स्थानीय लोगों से मुलाकात कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जगदीशपुर के चुनाव कार्यालय पर व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों से मुलाकात की और भाजपा के समर्थन में मतदान करने और करवाने की भी बात कही। उन्होंने लोगों से कहा कि कांग्रेस नेता कम से कम अमेठी में झूठ न बोलें। 26 अप्रैल के बाद वायनाड़ से राहुल गांधी अमेठी आएंगे तो क्या उनके लिए जनता राशन, किसान सम्मान निधि समेत अन्य दूसरी योजना लेना छोड़ देगी? राहुल गांधी का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्कीम को बंद करना है।स्मृति ईरानी के समर्थन अमेठी में लगा अनोखा बोर्डअमेठी के गौरीगंज नगर पालिका के विभिन्न वार्डों के बाहर स्मृति ईरानी के समर्थन में अनोखा बोर्ड लगा हुआ है। जिस पर लिखा है, ‘हमारी सांसद, हमारा अभियान, दीदी ने निभाया अब हमारी बारी, इस वार्ड के सभी मतदाता स्मृति ईरानी के साथ हैं। कृपया अन्य उम्मीदवार यहां आकर अपना समय बर्बाद न करें।’ऐसे वार्ड गौरीगंज नगर पालिका के अलावा कई अन्य गांवों में भी देखने को मिले हैं।