श्री राम जानकी मंदिर ट्रस्ट सुखवा बाबा कुटी पर आयोजित 09दिसंबर से शुरू होकर समापन के साथ भंडारा 15 दिसंबर तक श्री विष्णु महायज्ञ बड़गांव जिला सीतापुर लखीमपुर खीरी रोड पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल सभी पूज्यनीय यज्ञ आचार्यों तथा श्री राम और कृष्ण जी की रासलीला एवम् झांकी में शामिल सभी सम्मानित कलाकारों को सम्मानित किया गया।रासलीला एवम् झांकी तथा सांस्कृतिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित किया गया और सही जवाब देने वाले श्रोताओं महिला पुरुष एवम् बच्चों एवम् कलाकारों को भी सम्मानित किया गया।श्री राम जानकी मंदिर ट्रस्ट सुखवा बाबा समिति के पदाधिकारियो एवम् क्षेत्रवासियों ने सहयोग के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।