लखनऊ, 18 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक महोत्सव ‘सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2023’ का तीसरा दिन आज नृत्य व संगीत की सुमधुर धुनों व विभिन्नता में एकता का संदेश देते कोलाज से सराबोर रहा ।प्रतियोगिताओं का सिलसिला आज परम्परागत लोकनृत्य प्रतियोगिता से हुआ। यह प्रतियोगिता सभी के आकर्षण का केन्द्र रही, जिसमें देश-विदेश से पधारी 41 छात्र टीमों ने विभिन्न लोकनृत्यों के प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया । प्रत्येक टीम में छः प्रतिभागी छात्र थे। थ्री-डी कोलाज प्रतियोगिता में 43 छात्र टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में तीन घण्टे के समय में प्रतिभागी छात्रों ने ‘एफोर्डेबल एण्ड क्लीन एनर्जी’ विषय पर एक से बढ़कर एक शानदार कोलाज बनाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। प्रतियोगिता में छात्रों ने भूमण्डल के विभिन्न रंगो और प्रकृति की खूबसूरती को कैनवस पर उतारा और दिखाया कि पर्यावरण संरक्षण आज की अनिवार्य आवश्यकता है। अपरान्हः सत्र में आयोजित ‘आर्केस्ट्रा प्रतियोगिता’ में देश-विदेश की 36 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने शान्ति, भाईचारे एवं देशभक्ति पर आधारित संगीत एवं विभिन्न वाद्यों के सुन्दर तालमेल से दर्शकोें का भरपूर मनोरंजन किया और दिखाया कि संगीत की शक्ति मानवता में नई ऊर्जा का संचार करने में सक्षम हैं। यह अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक महोत्सव अब अपने अत्यन्त सफल समापन की ओर बढ़ रहा है। कल 19 अगस्त को अपरान्हः 2.30 बजे सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2023 पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के साथ सम्पन्न हो जायेगा। इस अवसर पर देश-विदेश के विजयी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा तथापि सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों व शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।