सुबोध कांत सहाय ने की मतदान के लिए चुनाव आयोग की तैयारी की तारीफ
Sharing Is Caring:

झारखंड में दूसरे चरण के तहत 38 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है। इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने चुनाव आयोग के द्वारा राज्य में मतदान के लिए की गई तैयारियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदान को एक त्यौहार की शक्ल प्रदान की है। इससे लोगों में मतदान के प्रति आकर्षण बढ़ा है।
सुबोध कांत सहाय ने की मतदान के लिए चुनाव आयोग की तैयारी की तारीफ
रांची, 20 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड में दूसरे चरण के तहत 38 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है। इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने चुनाव आयोग के द्वारा राज्य में मतदान के लिए की गई तैयारियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदान को एक त्यौहार की शक्ल प्रदान की है। इससे लोगों में मतदान के प्रति आकर्षण बढ़ा है।उन्होंने कहा, “लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती यही है कि यहां गरीब-अमीर हर किसी के मत का मूल्य समान है। झारखंड की संस्कृति, सभ्यता के लिए उनका एक वोट अहम है। लोकतंत्र में आपका मतदान बहुत अहम हो जाता है। आप मतदान करके गौरव की अनुभूति प्राप्त करेंगे।”उन्होंने कहा, “पहले चरण के चुनाव में यह देखने को मिला था कि शहरी क्षेत्र के लोग मतदान के प्रति उदासीन नजर आए थे, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया था। अब शहरी क्षेत्रों में क्यों मतदान फीसद कम रहा है। यह अपने आप में विवेचना का विषय है।”उन्होंने विपक्ष द्वारा किए जा रहे हमले पर कहा कि मैंने काफी लंबा वक्त राजनीति में दिया है। लेकिन, मौजूदा समय में जिस तरह से विपक्ष द्वारा हमले किए जा रहे हैं, वो हास्यास्पद ही प्रतीत हो रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। मुझे यह जानकर आश्चर्च हुआ कि इतने बड़े-बड़े नेता झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए आए। लेकिन, किसी ने भी प्रदेश के हित के लिए कुछ नहीं कहा। आप लोग बेबुनियादी सवाल पर कितना कुछ कहेंगे। लेकिन, जिस तरह से चुनाव आयोग ने मौजूदा समय में काम किया है, वो निसंदेह सराहनीय है। मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि विद्वेष के आधार पर आप लोग लंबे समय तक राजनीति में नहीं रह सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *