सी.एम.एस. ड्राइवरों के लिए सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन
Sharing Is Caring:

लखनऊ, 14 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा यातायात विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष कार्यशाला का आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस के ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें विद्यालय के लगभग 100 ड्राइवरों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया। यह कार्यशाला छात्रों की सुरक्षा व सुविधा के मद्देनजर आयोजित की गई जिससे कि सी.एम.एस. के सभी ड्राइवर यातायात नियमों का पूर्ण पालन करते हुए छात्रों के सुरक्षित आवागमन के प्रति जागरूक एवं प्रतिबद्ध रहें। इस कार्यशाला में यातायात इन्सपेक्टर श्री जयवीर सिंह ने विशेष रूप से पधारकर सी.एम.एस. ड्राइवरों को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों व दिशा-निर्देशों से विस्तार से अवगत कराया।

            कार्यशाला में सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई, जिसमें नवीनतम ट्रैफिक नियम, सुरक्षित ड्राइविंग तकनीक, गति सीमा का पालन करने का महत्व आदि विभिन्न महत्वपूर्ण पहलू शामिल थे। इसके अलावा, ड्राइवरों का बच्चों के प्रति व्यवहार, गाड़ी के मेन्टीनेन्स की महत्ता, ओवर स्पीडिंग, मानसून के मौसम में सावधानी, फर्स्ट एड बाक्स की उपलब्धता, छोटे बच्चों एवं बालिकाओं को गाड़ी में चढ़ाने व उतारने की सावधानियाँ, ड्राइविंग के समय मोबाइल के इस्तेमाल एवं पानमसाला खाने जैसे विषयों पर विस्तार से गंभीर चर्चा हुई, साथ ही ड्राइवरों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। कार्यशाला के अन्त में, सी.एम.एस. के ट्रान्सपोर्ट विभाग की हेड श्रीमती शुचि गुप्ता ने श्री जयवीर सिंह को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों की सुरक्षा हेतु सदैव जागरूक व सचेत है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version