
लखनऊ, 5 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री हर्ष सिंह, आई.पी.एस. ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि सी.एम.एस. छात्र बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। श्री सिंह ने आगे कहा कि मानव सभ्यता आज सुविधाओं से परिपूर्ण तकनीकी युग में प्रवेश कर चुकी है। ऐसे में, जरूरत है कि बच्चों को प्रारम्भ से ही नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान की जाये, जिससे उनमें स्वतः ही मानवीय गुण उत्पन्न होंगे, बुद्धिमत्ता व ज्ञान की वृद्धि होगी और वे सही और गलत में भेदभाव कर जीवन में सही निर्णय ले सकेंगे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम भावी पीढ़ी को आदर्श नागरिक के रूप में ढ़ालकर नवीन विश्व व्यवस्था के लिए तैयार करें। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों के कोमल हृदयों में दया, करुणा, भाईचारा, सहिष्णुता, प्रेम, एकता, अहिंसा और शान्ति के विचार डालें। इससे पहले, कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। लोकनृत्य, समूह गान, लघु नाटिका, एलोक्यूशन, राइम्स, विश्व संसद आदि एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक कार्यक्रमों को सभी ने खूब सराहा एवं तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा ऑडिटोरियम गूँज उठा।सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा. विनीता कामरान ने इस अवसर पर कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को व्यापक तथा समाजोपयोगी ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित करता है, जिससे ये छात्र आगे चलकर विश्व समाज का कल्याण कर सकें।