सी.एम.एस. के जूनियर छात्रों ने प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों की मोरल एजूकेशन की ट्रेनिंग दी
Sharing Is Caring:

लखनऊ, 25 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस में चल रहे समर कैम्प एवं जूनियर यूथ एम्पॉवरमेन्ट प्रोजेक्ट (जे.वाई.ई.पी.) एक्टिविटी के अन्तर्गत विद्यालय के कक्षा-7 व 8 के छात्रों ने प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के छात्रों को मोरल एजूकेशन की ट्रेनिंग दी, जिसके दौरान बच्चों द्वारा बच्चों को नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया गया। यह एक्टिविटी पढ़ने वाले और पढ़ाने वाले दोनों ही प्रकार के बच्चों के विशेष आकर्षण का केन्द्र रही और छात्रों ने बड़े ही उत्साह व लगन से शिक्षा का आदान-प्रदान किया। इस एक्टिविटी के दौरान छात्रों ने ‘गॉड द क्रिएटर’ एवं ‘लव एण्ड काइन्डनेस’ विषयों के अन्तर्गत परमात्मा के मिनरल्स किंगडम, वेजीटेबल किंगडम, एनीमल किंगडम, ह्यूमन किंगडम एवं मेनिफेस्टेशन ऑफ गॉड किंगडन पर खूब रोचक चर्चा की, साथ ही गीता व कविताओं की भी धूम मचाई। छात्रों ने समवेत स्वर में ‘इफ यू आर हैप्पी एण्ड यू नो इट क्लैप योर हैण्ड्स’ गीत गया। इस प्रकार की एक्टिविटी से बच्चों में स्व-प्रेरणा की भावना पैदा होती है, साथ ही बच्चे एक-दूसरे से अच्छी बातें, अच्छे संस्कार व अच्छा आचरण सीखते हैं। सी.एम.एस. का मानना है कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में महती भूमिका निभाते हैं। सी.एम.एस. के सभी 21 कैम्पसों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, समर कैम्प के दौरान छात्रों के लिए म्यूजिक, रीडिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, पी.टी. एवं एरोबिक्स आदि विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *