लखनऊ, 31 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में 23-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर प्रारम्भ हो गया है, जिसमें आस्ट्रेलिया, ब्राजील, जर्मनी, इटली, जापान, नार्वे एवं भारत समेत 7 देशों के बाल प्रतिनिधि एक साथ एक छत के नीचे साथ-साथ रहकर वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को साकार रूप दे रहे हैं। यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर 27 दिसम्बर 2024 से 18 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 7 देशों से पधारे 11 से 12 वर्ष आयु के चार-चार बच्चों के दल अपने ग्रुप लीडर के नेतृत्व में प्रतिभाग कर रहे हैं। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर की सुव्यवस्था एवं प्रतिभागी छात्रों के बीच आपसी संवाद हेतु 16 से 17 वर्ष आयु के जूनियर काउन्सलर भी बाल शिविर में प्रतिभाग कर रहे हैं। विभिन्न संस्कृति, भाषा, सभ्यता, रीति-रिवाज में पले-बढ़े बच्चों को इस प्रकार के अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में इकट्ठा रखे जाने का उद्देश्य छोटे बच्चों के कोमल हृदय में आपसी भाईचारा, विश्व शांति तथा विश्व बन्धुत्व की भावना का समावेश करना है।इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का नाम ‘हमिंग विलेज’ रखा गया है, जिसमें विश्व एकता व विश्व शान्ति को बढ़ावा देने वाली अनेकों रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जायेंगी जिससे कि विभिन्न देशों के बच्चे वैश्विक गुणों को आत्मसात कर पायेंगे और उनमें अर्न्तसांस्कृतिक समझ विकसित होगी। यह शिविर वास्तव में मल्टी-लिंगुवल, मल्टी-कल्चरल एवं मल्टी-नेशनल आयोजन है, जो कि विभिन्न देशों के बच्चों के बीच गहरा आत्मीय रिश्ता कायम करेगा। इस बाल शिविर के दौरान बेहद रचनात्मक व उत्साहवधक वातावरण में विभिन्न देशों के बच्चे न सिर्फ अपने विचारों को स्वतन्त्र रूप से व्यक्त कर पायेंगे अपितु वे एक दूसरे की संस्कृतियों, रीति-रिवाजों और परंपराओं को भी जाने-समझेंगे। वास्तव में, यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर अपने आप में एक लघु विश्व की झलक है।