सीमा हैदर को कभी नहीं मिलेगी भारत की नागरिकता, उसे जूते-लात मारकर भगा देंगे;
Sharing Is Caring:

पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा और अपने चार बच्चों के साथ रह रही है। अब उसकी ओर से वरिष्ठ वकील एपी सिंह भी आ गए हैं, जोकि सीमा को भारत की नागरिकता देने की मांग कर रहे।

जब से सीमा भारत आई है, तब से वह चर्चाओं में है। उसके ऊपर कराची टू नोएडा नामक फिल्म भी बन रही है, जिसका पहले गाना जल्द रिलीज किया जा सकता है। उधर, सऊदी अरब में बैठा सीमा का पति गुलाम काफी नाराज है। उसने सीमा हैदर और उसके वकील एपी सिंह के लिए जमकर जहर उगला है।

गुलाम ने सीमा हैदर और उसके वकील एपी सिंह पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि सीमा को भारत की नागरिकता नहीं मिलेगी और उसे लात मारकर भगा दिया जाएगा। उसने कहा, ”सीमा हैदर एक बेवकूफ लड़की है। पहले कहती थी कि हैदर खराब है, अब कह रही है कि पूरा पाकिस्तान खराब है। जो देश का नहीं हुआ, वह आपका कैसे हो जाएगा? मैं सीमा को हर महीने पैसा भेजता रहा। घर लिया, जिसे उसने बेच दिया। वह भारत में रहने के लिए कुछ भी कर सकती है।

उसने आगे कहा, ”वह कुछ भी कर सकती है भारत में रहने के लिए, ताकि उसे वहां की नागरिकता मिल जाए रहने के लिए। लेकिन उसे कभी भी भारत की नागरिकता नहीं मिलेगी। उसे जूते और लात मारकर भगा दिया जाएगा, मुझे पूरा यकीन है। अदालत और सरकार से हमें इंसाफ मिलेगा।”

वहीं, भारत में सीमा अपने चार बच्चों और सचिन के साथ आराम से जिंदगी जी रही है, उधर सऊदी अरब में बैठा उसका पति गुलाम काफी बेचैन है। वह कम-से-कम अपने बच्चों से जरूर मिलना चाहता है और उन्हें वापस ले जाने की कोशिश कर रहा है। उसने बड़ा कदम उठाते हुए यह साफ कर दिया है कि वह बच्चों के लिए किसी भी प्लेटफॉर्म तक जाने को तैयार है। भले ही उसे भारत आना पड़े या पाकिस्तान जाना पड़े।

‘डिजिटल मोहसिन’ नामक यूट्यूब चैनल पर गुलाम हैदर ने कहा कि अभी देख रहे हैं कि सरकार इस मामले में क्या कर रही है। क्या वह बच्चों को डिपोर्ट करेगी या नहीं। इसके अलावा, पासपोर्ट पूरी तरह से तैयार कर लिया है। गुलाम हैदर ने कहा कि उसकी आखिरी सांस भी बच्चों पर ही कुर्बान है। गुलाम ने कहा, ”बच्चों की वापसी के लिए चाहे मुझे भारत तक भी जाना पड़े, जरूर जाऊंगा। कोई वहां का वीजा दिलवाने की मदद करे तो सही रहेगा।”

बता दें कि सीमा हैदर और सचिन मीणा की ऑनलाइन गेम पबजी के जरिए कुछ साल पहले दोस्ती हुई थी। दोनों इसके बाद एक-दूसरे के करीब आ गए और फिर दोनों को प्यार हो गया। आखिरकार मार्च महीने में सीमा पाकिस्तान से नेपाल पहुंच गई, जहां पर सचिन भी आया। यहां सीमा का दावा है कि उसने सचिन के साथ मंदिर में शादी की और धर्म परिवर्तन करवा लिया। बाद में यहीं से चोरी-छिपे नेपाल के रास्ते भारत आ गए और सचिन के ग्रेटर नोएडा स्थित गांव में रहने लगे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *