सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से दो टूक कहा है कि पीड़ितों की मदद में किसी किस्म की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपने गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर में चार सौ से अधिक लोगों की फरियादें सुनीं।उन्होंने फरियादियों से बातचीत के दौरान ही वहां मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल समाधान का आदेश भी दिया। इसके साथ ही पति की मृत्यु हो जाने पर मृतक आश्रित के रूप में दो महिलाओं की को आर्थिक मदद भी दी। उन्होंने खजनी के बेलवाडाढ़ी गांव की कमलेश को रुपए पांच लाख और सूरजकुंड कॉलोनी की अरुंधती मिश्र को रुपए दो लाख का चेक प्रदान किया।जनता दर्शन के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पीड़ितों की मदद और पात्रों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में देरी नहीं होनी चाहिए। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी स्तर पर कोई दिक्कत आ रही है तो उसका पता लगाकर निराकरण कराया जाए और किसी स्तर पर जानबूझकर कर प्रकरण को लंबित रखा गया है तो वहां जिम्मेदारी सुनिश्चित कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सीम ने एक-एक फरियादी के पास जाकर शिकायतें सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि हर समस्या का प्रभावी निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर ही दो टूक समझाया कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।मंदिर की गोशाला में सीएम ने की गोसेवाइसके पहले गोरखनाथ मंदिर में प्रवास के दौरान की अपनी परंपरागत दिनचर्या के अनुसार शनिवार को भी सुबह-सुबह सीएम ने बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर मंदिर परिसर का भ्रमण और निरीक्षण किया। वह मंदिर की गोशाला में पहुंचे। यहां उन्होंने गोवंश को दुलारा और उनकी सेवा की। उन्होंने अपने हाथों से गोवंश को गुड़ खिलाया और उनकी देखभाल के लिए गोशाला के स्वयंसेवकों को जरूरी निर्देश दिए।