देवरिया हत्याकांड के बाद यूपी में सीएम योगी ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। सीएम योगी ने कौशांबी के भूमि विवाद में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में गुरुवार को छह चकबंदी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
वहीं जमीन आवंटन व पैमाइश में गड़बड़ी के अन्य मामलों में चकबंदी के एक अधिकारी को बर्खास्त करते हुए सात अन्य यानी कुल 13 अधिकारियों को निलंबित किया गया है। इसके अलावा विभिन्न मामलों में एक दर्जन से अधिक अधिकारियों के खिलाफ विभिन्न कार्रवाई की गई है।
चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि अनियमितता व अनुशासनहीनता पर सिद्धार्थनगर के चकबंदी अधिकारी देवराज सिंह की सेवा समाप्त कर दी गई है। कौशांबी तिहरे हत्याकांड में पट्टे की भूमि विवाद में लापरवाही बरतने वाले चकबंदी अधिकारी मिथिलेश कुमार, सहायक चकबंदी अधिकारी अफजाल अहमद खां, तीन चकबंदी लेखपाल शिवेश सिंह, शीलवंत सिंह, रवि किरन सिंह और चकबंदीकर्ता राम आसरे को निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी तरह गड़बड़ी करने पर शामली के सहायक चकबंदी अधिकारी अनंगपाल सिंह और हरदोई के सहायक चकबंदी अधिकारी गजराज को निलंबित किया गया है। मऊ के चकबंदीकर्ता और चकबंदी लेखपाल को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। एक अन्य मामले में दो चकबंदी अधिकारियों सुनील अग्रवाल व रामकिशोर सिंह को अनियमितता को दोषी पाते हुए निलंबित किया गया है। धीरेंद्रजीत सिंह को निलंबित करते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बस्ती और हरदोई के चकबंदी अधिकारी शरदचंद्र यादव और प्रेम प्रकाश भारती के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। गोरखपुर के रिटायर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। प्रतापगढ़ के उप संचालक चकबंदी सोमनाथ मिश्रा कारण बताओ नोटिस व बंदोबस्त अधिकारी शीतलेंद्र सिंह रिटायर शासन से कार्रवाई की अनुमति मांगी गई है। एटा के सहायक चकबंदी अधिकारी सतीश कुमार को पदावन्नत करते हुए मूल वेतन पर नियुक्त किया है। बस्ती के शरद चंद्र यादव और हरदोई प्रेम प्रकाश भारती चकबंदी अधिकारी विभागीय कार्रवाई। ओमकार शरण सिंह के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की गई है।
इसी तरह चकबंदी अधिकारी सुनील अग्रवाल, धीरेंद्रजीत सिंह, अच्छेलाल, कल्याण प्रताप सिंह, रमेश बाबू, ललित कुमार व रामकिशोर सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। सुनील कुमार, सहायक चकबंदी अधिकारी, बरेली व अशोक कुमार लाल, सहायक चकबंदी अधिकारी, कौशांबी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।