‘सर्वश्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड’ से सम्मानित हुई सी.एम.एस. शिक्षिका
Sharing Is Caring:

लखनऊ, 26 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की प्राइमरी टीचर सुश्री नुपूर अग्रवाल को ‘एजुकनेक्टिन’ नामक शैक्षिक संस्था द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सुश्री नुपूर अग्रवाल ने लगभग 5000 प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के आधार पर भारत में पाँचवाँ स्थान और उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सुश्री नुपूर अग्रवाल को इस अखिल भारतीय सफलता के लिए हार्दिक बधाइयाँ दी हैं।  

सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा व प्रधानाचार्या सुश्री संगीता बनर्जी ने भी अपनी बधाइयाँ दी। उन्होंने कहा  कि सी.एम.एस. प्रत्येक आयु वर्ग के बच्चों के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित व अनुभवी शिक्षकों का चयन करता है। विद्यालय में भी समय-समय पर इनको नई शिक्षा प्रणाली के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी कारण अभिभावक स्कूल पर पूर्ण विश्वास रखते हैं कि आगे चलकर उनका बच्चा टोटल क्वालिटी पर्सन बनेगा व देश का नाम रोशन करेगा।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *