समय से जमा नहीं किया टैक्स तो लगेगा ब्याज, अब बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी
Sharing Is Caring:

फर्रुखाबाद नगर पालिका गृहकर जलकर आदि वसूलने में लगी है। पालिका ने कर में छूट की स्कीम लागू की थी वह समाप्त हो चुकी है। अब बड़े बकायेदारों पर पालिका शिकंजा कसने की तैयारी में है। अब समय से कर जमा न करने पर ब्याज भी भरना पड़ सकता है।

शहर के व्यवसायिक, आवासीय के साथ सरकारी भवनों पर 12 करोड़ के आसपास गृहकर जलकर आदि की बकाएदारी है। इस गृहकर जलकर के रुपए को वसूलने को लेकर पालिका की टीमें लगातार दौड़ रही है।पालिका की सख्ती का असर भी अब देखने को मिल रहा है। लेकिन सरकारी विभाग ही गृहकर जलकर आदि जमा कराने में पिछड़े हुए हैं। हालांकि कई सरकारी विभागों ने गृहकर जलकर आदि का रुपया जमा कराया है। देखा जाए तो पालिका विगत वर्षों तक गृहकर और जलकर वसूलने को बहुत अधिक रुचि नहीं लेती थी। लेकिन अब शासन स्तर से सख्ती के बाद पालिका लगातार गृहकर जलकर को वसूलने को डोर टू डोर दस्तक देने का काम कर रही है।

देखें सरकारी विभागों पर कितना बकाया टैक्सविभाग टैक्सबिजली विभाग 4 करोड़ 34 लाखफर्रुखाबाद स्टेशन 65 लाख 78 हजारलोहिया अस्पताल 34 लाख के आसपासपुलिस विभाग 24 लाख से अधिकमिशन अस्पताल 18 लाख के आसपासफतेहगढ़ स्टेशन 15 लाख 18 हजारबीएसएनएल 13 लाख 80 हजारसातनपुर मंडी 12 लाख के आसपासडाकखाना 8 लाख 4 हजारसिंचाई विभाग 5 लाखडाक बंगला 3 लाखनिजी संस्थानों पर बकायेदारीप्रतिष्ठान बकायेदारीशहर के होटलों 16 लाख 80 हजारमैरिज हाल रेस्टोरेंट 33 लाख 98 हजारस्कूल कालेज 37 लाख 31 हजारअस्पताल 93 लाख 35 हजारशीतगृह 9 लाख 13 हजारआवासीय भवन 4 करोड़ 64 लाख 64 हजारव्यवसायिक भवन 1 करोड़ 76 लाखमिक्स भवन 1 करोड़ 43 लाख 42 हजार

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version