संभल में बर्क की जगह किसे मिलेगा सपा का टिकट, इशारों में सबकुछ बता गए अखिलेश यादव
Sharing Is Caring:

सपा के दिवंगत सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के दसवें कार्यक्रम में शामिल होने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ. बर्क पार्टी के साथ हमेशा मजबूती के साथ खड़े रहे।

जो पार्टी हित में हुआ वहीं काम किया और करने के लिए कहा। लोगों न्याय दिलाने के लिए डॉ. बर्क सबसे आगे खड़े रहे। अब परिवार के लोगों की जिम्मेदारी बनती है उनकी राजनीति विरासत को संभाल कर आगे ले जाएं। सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि लोगों की जो भी भावना है हम उस पर अमल करेंगे। यह बात कहते ही भीड़ से जिया-जिया की आवाज गूंजने लगी। उन्होंने सियासी विरासत डॉ. बर्क के परिवार को सौंपने की बात तो कही लेकिन टिकट का ऐलान नहीं किया।

श्रद्धाजंलि सभा के बाद उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग चुनाव की तैयारी करो कोई कमी न रहने पाए। जो संविधान बचाने की बड़ी लड़ाई होने जा रही है इसमें आपका सहयोग जरूरी है। हमारा संविधान बचेगा तो हमारा देश बचेगा। आने वाली पीढ़ी बचेगी। बाबा साहब ने जो संविधान दिया वह सबको बराबर का हक और सम्मान देता है. इस बार संविधान मंथन होने जा रहा है। अखिलेश यादव के इशारे के बाद माना जा रहा है कि बर्क के विधायक पोते जियाउर्रहमान बर्क को टिकट मिल सकता है। अब देखना है कि अखिलेश ने यह इशारा मुस्लिम समाज को साध कर अपने परिवार से किसी को टिकट देने के लिए कहा हैं या फिर डॉ. बर्क के पोते जियाउर्रहमान को टिकट देकर विरासत सौंपने के लिए।

मंडल भर के सपा नेता रहे मौजूद

दिवंगत सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के दसवें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंडलभर के सपाई मौजूद रहे। इस दौरान सपा सांसद एसटी हसन, शहर विधायक नवाब इकबाल, विधायक अतुल प्रधान, विधायक पिंकी यादव, विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव, विधायक कमाल अख्तर, जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां, निर्मोज यादव, प्रमोद यादव, गुल्लू यादव, अमित यादव सहित तमाम सपाई मौजूद रहे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version