भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए स्क्वॉड का ऐलान अगले सप्ताह होने की उम्मीद है। इस सीरीज के साथ भारत अपने तीसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज करेगा। शुरुआत दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया है लेकिन खिताब नहीं जीत सका है।
इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के साथ ही भारत का चैंपियन बनने का सपना टूटा है और इस वजह से भारत के सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य पर भी सवाल उठने लगे हैं। भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि भारत को वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए कम से कम तीन नए बल्लेबाजों और इतने ही नए तेज गेंदबाजों को शामिल करना चाहिए।
संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ”विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड गेम चेंजर थे, जोकि ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं खेलते। इसलिए हमें ऐसे लोगों को ढूंढना होगा जो थकने वाले नहीं हैं या आईपीएल से टेस्ट क्रिकेट में समायोजन नहीं करना होता। समय है हम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को इनाम दें। चयनकर्ताओं को उन खिलाड़ियों पर ध्यान देना चाहिए, जोकि विदेशी सरजमीं पर सफल टेस्ट खिलाड़ी बनने की क्षमता रखते हों। मैं कम से कम तीन नए बल्लेबाजों और इतने ही नए तेज गेंदबाजों को देखना चाहता हूं।”
उन्होंने कहा, ”जब बल्लेबाजी की बात आती है, तो उन्हें सिर्फ फर्स्ट क्लास के प्रदर्शन पर नजर रखनी चाहिए और ना कि खिलाड़ियों ने कितने रन बनाए हैं। अगर आप घरेलू क्रिकेट को नजदीक से देखेंगे, तब आपको 3,4 और 5 नंबर पर बल्लेबाजी करने के वाले खिलाड़ी मिलेंगे, जिनकी डिफेंसिव तकनीकी अच्छी है। उनमें रनों की भूख है और यही वो खिलाड़ी है, जिसको आपको सपोर्ट करना है।”