लखनऊ :”शास्त्री मांटेसरी स्कूल”, राजेंद्र नगर, लखनऊ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वाधीनता दिवस बड़े ही धूमधाम एवम हर्षोल्लास सहित मनाया गया कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि आनंद नारायण जी महाराज ने ध्वजारोहण कर किया तदुपरांत महात्मा गांधी जी एवम अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए इस अवसर पर प्रस्तुत वंदना के बोल इस प्रकार हैं – १.भारत भू की करें वंदना यही हमारी माता है…..२ नन्ना मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं…..३ छोटे-छोटे गांव वाला है यह अपना देश तरह-तरह के लोग यहां हैं तरह-तरह के भेष…..४ भला किसी का कर ना सको तो बुरा किसी का मत करना….. विशिष्ट अतिथियों में श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव (पूर्व छात्र शास्त्री मांटेसरी स्कूल) तथा अध्यक्ष विनायक ग्रामोद्योग संस्थान, लखनऊ, फैजान भाई, श्री मानिक पांडे (पूर्व छात्र “शास्त्री मांटेसरी स्कूल”), श्रीमती शकुन शुक्ला के अतिरिक्त इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री देवेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य श्रीमती शशि अग्रवाल, सहायक अध्यापक श्री मिश्रीलाल, सहायक अध्यापिका श्रीमती पारुल रस्तोगी, श्रीमती रीता तिवारी एवं कोषाध्यक्ष विभोर कुमार सहित अधिकांश अभिभावक गण उपस्थित रहे सभी ने प्रस्तुत कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं भाव विभोर होकर तालियों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया l सभी को मिष्ठान वितरित किया गया l कार्यक्रम का संचालन स्वयं प्रधानाचार्य श्रीमती शशि अग्रवाल जी ने किया तथा अंत में उपस्थित सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया