दिल्ली भाजपा ने आरोप लगाया है कि शराब घोटाले में जांच एजेंसियों के पास पर्याप्त सबूत है। दिल्ली BJP की तरफ से बुधवार को बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर सवाल उठा।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सीबीआई ने शराब घोटाले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की है, जिसके आधार पर न्यायालय ने पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि चार्जशीट में शराब माफिया द्वारा 2.2 करोड़ रुपये हवाला के जरिए गोवा भेजे जाने के सबूत दिए है। इससे साबित होता है कि शराब नीति के नाम पर दिल्ली में घोटाला हुआ जबकि अभी तक सरकार दावा करती रही कि शराब नीति में कोई घोटाला नहीं हुआ है लेकिन अब एक-एक कर सारे साक्ष्य सामने आ रहे हैं। उन्होंने आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का नाम ईडी की चार्जशीट में आने पर कहा कि एजेंसी के पास उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।
वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि संजय सिंह की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। यदि ऐसा हुआ तो उन्हें भी जमानत नहीं मिलेगी। संजय सिंह जान बूझकर आए दिन मीडिया के सामने आते हैं और गलत तरीके से तथ्यों को रखते हैं। यह सब जांच एजेंसियों को ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है। सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पूरी दिल्ली सरकार बेनकाब हो चुकी है। शराब घोटाले से जुड़ी पर्तें अब खुलनी शुरू हुई हैं। सरकार के दो मंत्री जेल में हैं। अब जल्द ही कई दूसरों का नंबर लगने जा रहा है।
वहीं आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा और उपराज्यपाल पर निशाना साधा। आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अगर कैमरे न लगाए होते तो आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले नहीं पकड़े जाते। केंद्र सरकार को चाहिए कि वो अध्यादेश लाकर कानून-व्यवस्था को दिल्ली सरकार को सौंपे। लक्ष्मी नगर में पश्चिम बंगाल की युवती के साथ दुष्कर्म और न्यू अशोक नगर में शौचालय गई लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। वहीं, दिल्ली स्थित यूपी भवन में महिला को बुलाकर शोषण करने की कोशिश की गई है।