समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव बहराइच और लखीमपुर खीरी में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। लखीमपुर में आयोजित सपा की जनसभा में अखिलेश यादव ने वैक्सीन के मुद्दे पर सरकार को घेरा।उन्होंने कहा, कोरोना से बचने के लिए जो वैक्सीन लगाई गई थी, उसे कंपनी अब वापस ले रही है, लेकिन जिनको लग गई, उनसे कैसे निकालेंगे। अखिलेश ने आगे कहा, भाजपा वैक्सीन के जरिए जान और 400 पार के नारे के साथ संविधान के पीछे पड़ी है। तिकुनिया कांड की याद दिलाते हुए अखिलेश यादव बोले-यहां किसानों और पत्रकारों को गाड़ी से कुचल दिया गया। अब थार का जवाब किसान वोट से देंगे। अग्निवीर योजना को लेकर भी अखिलेश ने सरकार पर हमला बोला।उन्होंने कहा, भाजपा ने फौज की नौकरी अब केवल चार साल की बना दी है। आने वाले समय में भाजपा पुलिस की नौकरी भी तीन साल की कर देगी। अखिलेश ने सीएम योगी पर तीखा हमला बोला। कहा, हर पेपर लीक हो रहा है। मुख्यमंत्री लीकेज तक रोक नहीं पा रहे हैं। जनसभा में बोलते हुए अखिलेश ने किसानों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा, इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। साथ ही सिंचाई भी फ्री की जाएगी।